IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक ऐतिहासिक पल सामने आया, जब लंकाशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपने दो दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम के स्टैंड्स का नामकरण कर उन्हें सम्मानित किया.
IND vs ENG: फारुख इंजीनियर लंकाशर का गौरव
87 वर्षीय फारुख इंजीनियर ने 1968 से 1976 तक लंकाशर के लिए क्रिकेट खेला और इस दौरान क्लब के लिए 175 प्रथम श्रेणी मैच खेले. उन्होंने इन मुकाबलों में 5,942 रन बनाए, 429 कैच पकड़े और 35 स्टंपिंग की. उनका लंकाशर में शामिल होना क्लब के लिए एक ‘टर्निंग पॉइंट’ साबित हुआ. इंजीनियर की भूमिका उस समय बेहद निर्णायक रही, जब क्लब ने अपने 15 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए 1970 से 1975 के बीच चार बार जिलेट कप जीता.
बावजूद इसके कि उन्होंने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कई यादगार प्रदर्शन किए, भारतीय घरेलू मैदान पर उनके नाम पर कोई स्टैंड नहीं है. इस वजह से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में यह सम्मान मिलना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय बन गया है.
𝐓𝐡𝐞 𝐒𝐢𝐫 𝐂𝐥𝐢𝐯𝐞 𝐋𝐥𝐨𝐲𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐅𝐚𝐫𝐨𝐤𝐡 𝐄𝐧𝐠𝐢𝐧𝐞𝐞𝐫 𝐒𝐭𝐚𝐧𝐝 🤩
— Lancashire Cricket (@lancscricket) July 23, 2025
Ahead of the fourth #ENGvIND Test, Lancashire Cricket named a stand @EmiratesOT in honour of Club icons, Sir Clive Lloyd and Farokh Engineer.
🌹 #RedRoseTogether
वेस्टइंडीज के महान कप्तान, लंकाशर के अभिन्न हिस्सा
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज को दो बार विश्व कप जिताने वाले कप्तान क्लाइव लॉयड 1970 के दशक की शुरुआत में बतौर विदेशी खिलाड़ी लंकाशर में शामिल हुए थे. लॉयड का क्लब के साथ लगभग दो दशक लंबा जुड़ाव रहा, जिसमें उन्होंने टीम के प्रदर्शन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनका यह योगदान आज भी क्लब की यादों में अमिट है.
ओल्ड ट्रैफर्ड में गूंजा भारतीय नाम
यह सम्मान दर्शाता है कि कैसे लंकाशर क्लब ने न केवल अपने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचाना, बल्कि उन्हें स्थायी रूप से याद रखने का निर्णय लिया. फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड के नाम पर स्टैंड बनाना, क्रिकेट इतिहास के इन दो महान खिलाड़ियों के योगदान की सार्वजनिक और भावनात्मक स्वीकृति है.
मैनचेस्टर बना फारुख इंजीनियर का घर
संन्यास के बाद इंजीनियर ने मैनचेस्टर को ही अपना स्थायी निवास बना लिया है. आज भी वे क्रिकेट के चर्चित कार्यक्रमों और विश्लेषणों में सक्रिय रहते हैं. इस सम्मान के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहकर उन्होंने इस पल को बेहद “भावुक और अविस्मरणीय” बताया.
ये भी पढे…
IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सचिन-विराट की लिस्ट में हुआ शामिल
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा