IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले यह भारतीय खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब, इस क्लब में शामिल होने का मौका

IND vs ENG Manchester Test: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक और बड़ी उपलब्धि की दहलीज पर खड़े हैं. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले जडेजा के पास क्रिकेट इतिहास में अपना नाम खास अंदाज में दर्ज कराने का सुनहरा मौका है.

By Aditya Kumar Varshney | July 18, 2025 6:28 PM
an image

IND vs ENG Manchester Test: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक और बड़ी उपलब्धि की दहलीज पर खड़े हैं. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले जडेजा के पास क्रिकेट इतिहास में अपना नाम खास अंदाज में दर्ज कराने का सुनहरा मौका है. यदि वह इस टेस्ट में 58 रन बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स के बाद इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1,000 रन पूरे करने वाले केवल दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. जडेजा इस सीरीज़ में अब तक शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं और उनकी हालिया फॉर्म इस रिकॉर्ड को हकीकत में बदलने का संकेत दे रही है.

जैसे-जैसे भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही है, वैसे-वैसे टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक खास उपलब्धि के करीब पहुंचते जा रहे हैं. अगर जडेजा इस मैच में 58 रन और बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गारफील्ड सोबर्स के बाद इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे.

IND vs ENG: इंग्लैंड में शानदार आंकड़े


रवींद्र जडेजा अब तक इंग्लैंड में नंबर 6 से 12 तक बल्लेबाजी करते हुए 14 टेस्ट मैचों में 942 रन बना चुके हैं. उनका औसत 40.95 है, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 104 रन की रही है.

वहीं, सर गारफील्ड सोबर्स ने इंग्लैंड में 11 टेस्ट और 16 पारियों में 84.38 की अविश्वसनीय औसत से 1,097 रन बनाए थे. उनके नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 174 रहा है.

सीरीज में दमदार बल्लेबाजी


जडेजा मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में अब तक 327 रन बना चुके हैं. वह सीरीज़ में अब तक के पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. छह पारियों में उनका औसत 109.00 का रहा है और उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है. जडेजा ने पिछले चार टेस्ट पारियों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि गेंद से उनका प्रदर्शन फीका रहा है – उन्होंने अब तक केवल तीन विकेट लिए हैं और उनका गेंदबाजी औसत 110 से ऊपर का है.

7000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए


जडेजा ने पिछले मैच में अपने 7,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए. अब उनके नाम 361 मैचों की 302 पारियों में 7,018 रन दर्ज हैं, औसत 33.41 का है, जिसमें चार शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 175* है.

टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबसे सफल फॉर्मेट रहा है. उन्होंने अब तक 83 टेस्ट में 3,697 रन बनाए हैं, औसत 36.97 का है, जिसमें चार शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ फिलहाल 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है. भारत पिछला मैच केवल 22 रनों से हार गया था, जिसमें टीम को 193 रनों का पीछा करना था. इस बार टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

इंग्लैंड की टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

ये भी पढे…

Record: इस भारतीय खिलाड़ी के नाम है ऐसा खास रिकॉर्ड जिसमें कोई क्रिकेटर नहीं चाहेगा अपना नाम

ODI WC 2011: वर्ल्ड कप में बाहर होने की कगार पर था ये भारतीय सितारा, फिर हुआ कुछ ऐसा… पूर्व कोच ने बताया किसने की मदद

Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के जीवन के कुछ अनसुने किस्से, बॉयफ्रेंड के बारे में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version