रोहित-विराट के बाद शमी-बुमराह का झटका, टीम इंडिया की घोषणा से पहले आई बुरी खबर, रिपोर्ट

IND vs ENG Indian Squad for England Tour: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले खबर है कि मोहम्मद शमी को फिटनेस कारणों से टीम से बाहर रखा जा सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह की भी पूरी सीरीज खेलने की संभावना कम बताई जा रही है.

By Anant Narayan Shukla | May 23, 2025 9:34 AM
an image

IND vs ENG Indian Squad for England Tour: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति कुछ ही दिनों में टीम का ऐलान करने वाली है. लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इस दौरे से बाहर रखा जा सकता है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बोर्ड को सूचित किया है कि 34 वर्षीय शमी लंबे स्पेल फेंकने की स्थिति में नहीं हैं और पूरी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. उनके साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में भी टीम इंडिया के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर फेंक रहे हैं, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ताओं को यह नहीं पता कि क्या वो एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल डालने पड़ सकते हैं और हम इस मामले में कोई जोखिम नहीं ले सकते.

रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी को टीम के साथ ले जाकर कुछ मैचों में खिलाने को लेकर विचार किया गया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह भी पहले ही बोर्ड को बता चुके हैं कि उनका शरीर तीन से ज्यादा टेस्ट नहीं झेल सकता. ऐसे में एक और अनिश्चित गेंदबाज को टीम में शामिल करना टीम प्लानिंग को प्रभावित कर सकता है. शमी ने आखिरी बार टेस्ट मैच जून 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था.   

शमी और बुमराह ने लंबा समय रिहैब में बिताया

शमी ने 2024 में टखने की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 फॉर्मेट के जरिए वापसी की थी और बाद में चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी बने. उन्होंने भारत के लिए कई अहम टूर्नामेंट मिस किए, जिनमें ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शामिल हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2025 में चोटिल होने के बाद चार महीने बाद आईपीएल में वापसी की है. हालांकि वे भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उनकी स्थिति के लिए क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी चेताया है.

शमी ने अपनी वापसी के बाद बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैंने पूरे एक साल इंतजार किया और बहुत मेहनत की. दौड़ते समय भी डर लगता था कि कुछ होगा या नहीं. जब कोई खिलाड़ी फॉर्म में होते हुए चोटिल हो जाता है, तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. जब आप चोट से गुजरते हैं, तो मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं, क्योंकि आपको कई चीजें बार-बार दोहरानी होती हैं.”

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शमी के बाहर होने से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या हरियाणा के अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है. कांबोज ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 74 विकेट लिए हैं, जबकि अर्शदीप के पास पिछले सीजन में केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है, जिससे उन्हें बढ़त मिल सकती है. कंबोज को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम मे भी मौका दिया गया है. 

कप्तान के लिए भी BCCI की माथापच्ची

इसके साथ ही चयन समिति कुछ ही दिनों में बैठक करेगी जिसमें नए टेस्ट कप्तान की घोषणा भी होगी. पहले से खबर है कि शुभमन गिल को भविष्य में टेस्ट टीम की कमान सौंपने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गिल की हाल ही में टीम के कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ बैठक हुई थी. हालांकि इसमें ऋषभ पंत का नाम भी आगे चल रहा था. वहीं पीटीआई के अनुसार टीम इंडिया की घोषणा शनिवार, 24 मई को कर दी जाएगी.  

डीएसपी सिराज को स्लेजिंग पड़ी भारी, चले थे आंखे दिखाने, निकोलस पूरन ने दिखाए तारे, Video

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कैलिस का रिकॉर्ड, पत्नी रिवाबा ने ऐसे किया रिएक्ट, कहा- हमारी टीम आने वाली सीरीज में…

बैन झेलकर पवेलियन में थे दिग्वेश राठी, फिर भी आया ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’, बटलर को आउट कर बॉलर ने किया इशारा, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version