‘कोई बैजबॉल नहीं, केवल घमंड है’, हैरी ब्रूक को संगकारा ने सुनाई खरी-खोटी

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का पहला सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. लंच तक इंग्लैँड ने अपन चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. आकाश दीप ने जब हैरी ब्रूक को बोल्ड किया तो श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ब्रूक पर भड़क गए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे बैजबॉल नहीं केवल घमंड है. दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी एकदम नाकाम रही, जिससे बैजबॉल नीति की काफी आलोचना हो रही है. भारतीय खिलाड़ी भी मैदान पर बैजबॉल के नाम पर तंज कसते नजर आए हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 13, 2025 8:21 PM
an image

IND vs ENG: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा ने रविवार को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के आउट होने पर उनकी कड़ी आलोचना की. ब्रूक शानदार फॉर्म में दिख रहे थे जब उन्होंने आकाश दीप की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. उस समय इंग्लैंड तीन विकेट गंवा चुका था, फिर भी ब्रुक अपना स्वाभाविक खेल खेलते रहे. हालांकि, लंच से लगभग 15 मिनट पहले, हैरी ब्रूक ने एक लापरवाह शॉट खेलने की कोशिश की और आकाश दीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. No bazball just arrogance Sangakkara lashes out at Harry Brook

आकाश दीप ने उखाड़ दिए हैरी ब्रूक के स्टंप्स

वह तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप करने की कोशिश में पीछे की ओर गेंद से चूक गए और आउट हो गए. संगकारा उनके इस रवैये से खुश नहीं थे और उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘यह सिर्फ अहंकार है. बैजबॉल नहीं.’ मैच की बात करें तो, मोहम्मद सिराज के दो विकेटों की बदौलत भारत ने रविवार को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 98 रन कर दिया. बिना किसी नुकसान के 2 रन से आगे खेलते हुए, इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट 12 रन पर गंवा दिया.

डकेट ने सिराज की गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल शॉट खेला और मिड-ऑन पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे. इसके बाद सिराज ने ओली पोप को 4 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. सिराज को डीआरएस का फायदा मिला और पोप के रूप में उन्होंने दूसरा विकेट झटका. एक गेंद पर जो तेजी से अंदर की ओर आती दिख रही थी पोप के पैड से टकराई थी, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. फिर सिराज ने गिल को डीआरएस के लिए मना लिया और रेप्ले देखने के बाद टीवी अंपायर ने आउट दे दिया. इससे इंग्लैंड का स्कोर 42 रन पर 2 विकेट हो गया.

रेड्डी ने दूसरी बार किया क्रॉली को आउट

15वें ओवर में, नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्रॉली को इस मैच में दूसरी बार आउट किया, जिससे एक ढीली ड्राइव लगी जिसे गली में यशस्वी जायसवाल ने पकड़ लिया. लंच से पहले आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को 23 रन पर बोल्ड कर दिया, क्योंकि वह लाइन के पार स्वाइप करने के प्रयास में चूक गए थे, जिससे उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया. इससे पहले, शुक्रवार को भारत अपनी पहली पारी में 387 रन पर आउट हो गया था, जो इंग्लैंड के कुल स्कोर के बराबर था. दूसरी पारी में भारत ने शानदार वापसी की है और इंग्लैंड की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया है.

ये भी पढ़ें…

टिम साउदी ने गिल पर बोला हमला तो शास्त्री ने लगा दी क्लास, तीसरे दिन के ड्रामे से जुड़ा है मामला

Watch: सिराज ने इंग्लैंड के स्टार को दी खतरनाक विदाई, बेन डकेट को दिखाया बाहर का रास्ता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version