IND vs ENG: भारत और इंग्लांड के बीच चल रही पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब खत्म हो गई है. इस टेस्ट सीरीज का परिणाम 2-2 से सीरीज की बराबरी पर खत्म हुआ. ओवल के मैदान पर खेले गए निर्मायक मैच को भारत ने 6 रन से जीतकर अपने नाम किया. इस रोमांचक मैच में फैंस की सांसे कई बार थमी और कई बार दिल की धड़कनों के बढ़ने से कुछ फैंस के चेहरे खिले तो कुछ के चेहरों पर मायूसी झा गई. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसे वाक्या भी हुए जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया.
IND vs ENG: कोच गंभीर की खुशी
ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज बराबर कर ली, जिससे ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल छा गया. मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी खुशी छिपा नहीं पाए और उन्हें खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को गले लगाते हुए देखा गया. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद गंभीर पर काफी दबाव था. ऐसे में इंग्लैंड दौरा उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया था. शुभमन गिल की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग में इस जीत ने टीम को राहत दी और यह उनके लिए एक यादगार लम्हा बन गया.
PURE EMOTIONS 🥹 pic.twitter.com/I41G4V4iXo
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 4, 2025
गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल को गले लगाया
GAUTAM GAMBHIR AND SHUBMAN GILL ❤️🇮🇳
— Mahima (@im_mahima) August 4, 2025
CONGRATULATIONS INDIA
WHAT A MATCH ❤️ pic.twitter.com/dnXn8RJ1FB
इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक भावनात्मक पल ने सभी का ध्यान खींचा, जब मुख्य कोच गौतम गंभीर और युवा कप्तान शुभमन गिल एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए. गंभीर ने गिल के सिर पर हाथ फेरा और गिल ने उन्हें भावुक होकर गले लगाया. यह पल कैमरों में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैदान पर मिली इस शानदार जीत ने सिर्फ स्कोरबोर्ड पर फर्क नहीं डाला, बल्कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच गहरे जुड़ाव और जज्बे को भी सामने लाया. गंभीर, जो गिल के शुरुआती मेंटर रहे हैं, उनके बीच का यह पल सिर्फ एक खिलाड़ी और कोच के रिश्ते को नहीं, बल्कि क्रिकेट में भावना और परंपरा की गहराई को दर्शाता है. यह जीत सिर्फ रन और विकेट की नहीं, बल्कि टीम भावना और जुनून की भी थी.
the way Gautam Gambhir is hugging Shubman Gill intensely shows what it means for both of them. A lot of questions and doubts were raised on them but they proved the criticizers wrong 💙 pic.twitter.com/HRMS3xZGNd
— sohom (@AwaaraHoon) August 4, 2025
सिराज और कृष्णा की धमाकेदार गेंदबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच का अंतिम दिन रोमांच और जुनून से भरा रहा. सिर्फ 6 रनों से मिली भारत की यह जीत टेस्ट इतिहास की सबसे कम अंतर वाली जीतों में से एक बन गई. अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और उसके पास चार विकेट बचे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी ने मुकाबले को पलट कर रख दिया.
मैच के पहले ही सेशन में सिराज ने जेमी स्मिथ को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद जेमी ओवरटन एक अंदर आती तेज गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इंग्लैंड का रिव्यू भी नाकाम रहा. प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को तेज रफ्तार से फेंकी गई यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया, जिससे इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा. उस समय इंग्लिश टीम को 20 रन की दरकार थी.
Peak Test Cricket Love You Siraj Miya bhai Magic 🤍🪄 pic.twitter.com/wrI5QnQQQd
— Ankur (@flick_class) August 4, 2025
आखिरी विकेट और इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए कंधे की चोट के बावजूद क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे और एक छोर पर डटे रहे. गस एटकिंसन ने छक्का जड़कर मैच को रोमांचक मोड़ दिया और स्ट्राइक खुद पर रखने की कोशिश की. लेकिन सिराज ने एक शानदार यॉर्कर डालकर एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी. सिराज ने मैच में 104 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 126 रन पर 4 विकेट चटकाए.
ये भी पढे…
IND vs ENG ओवल में लगा सिराज का अनोखा शतक, कपिल देव और कुंबले इस क्लब में हुए शामिल
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो