टीम इंडिया को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर , रोमांचक मोड़ पर खड़े IND vs ENG मैच पर की भविष्यवाणी

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जहां इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए और उसके 4 विकेट शेष हैं. चौथे दिन जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय साझेदारी ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. बारिश ने दिन का खेल जल्द समाप्त कर दिया, जिससे अब निर्णायक घड़ी पांचवें दिन आएगी. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने माना कि यदि भारत यह मैच नहीं जीतता, तो इंग्लैंड को बेहतर टीम मानना पड़ेगा.

By Aditya Kumar Varshney | August 4, 2025 1:11 PM
an image

IND vs ENG, Sunil Gavaskar Blunt Verdict: ओवल टेस्ट का चौथा दिन भले ही गेंदबाजी के लिहाज से भारत के लिए कुछ हद तक सफल रहा, लेकिन मैच और सीरीज की तस्वीर इंग्लैंड के पक्ष में झुकी हुई है. अगर भारत आखिरी दिन कोई चमत्कार नहीं करता, तो न केवल उसे यह टेस्ट गंवाना पड़ेगा, बल्कि पांच मैचों की सीरीज भी 3-1 से हाथ से निकल जाएगी. बारिश ने चौथे दिन का खेल समय से पहले रोक दिया, जिससे मैच का फैसला अब पांचवें और अंतिम दिन पर टिका है. क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने इस सीरीज की तुलना एक टेनिस मैच से की है, जहां एक टीम ने ज्यादा गेम्स जीते हैं, लेकिन दूसरी ने ज्यादा सेट्स. वहीं, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर भारत यह मैच नहीं जीत पाता, तो इंग्लैंड को बेहतर टीम मानना ही होगा.

IND vs ENG: रूट और ब्रूक ने दिलाई मजबूती

चौथे दिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत धीमी जरूर रही, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक की धमाकेदार साझेदारी ने भारत को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 195 रनों की साझेदारी की और भारत के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. हैरी ब्रूक ने 111 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जो रूट ने भी शतक जड़ा. यह साझेदारी भारत के लिए बेहद महंगी साबित हुई. हालांकि, ब्रूक को आकाश दीप ने आउट कर भारत को राहत दी. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट और जैकब बेटेल के विकेट जल्दी-जल्दी लेकर मैच को थोड़ा संतुलन में लाया. इंग्लैंड की पारी जब 337 रन बनाकर 6 विकेट पर थी, तभी बारिश ने खेल रोक दिया.

भारत को चाहिए चमत्कारी प्रदर्शन

अब मुकाबला पांचवें दिन में प्रवेश कर चुका है, और इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं. क्रीज पर इस वक्त जैमी स्मिथ 2 रन बनाकर नाबाद हैं और जैमी ओवरटन अभी खाता खोलने आएंगे. अगर भारत को यह मैच और सीरीज बचानी है, तो उसे बेहद अनुशासित और आक्रामक गेंदबाजी करनी होगी. हालांकि हालात भारत के पक्ष में नहीं लगते, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है.

हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर की राय में यह सीरीज भले ही प्रतिस्पर्धी रही हो, लेकिन अंत में वही टीम बेहतर मानी जाएगी जो जीत दर्ज करेगी. अगर इंग्लैंड पांचवें दिन जीत दर्ज कर लेता है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने सीरीज में लगातार बेहतर खेल दिखाया है.

ये भी पढे…

‘उसने मेरी रातों की नींद खराब की हैं’, मोर्ने मोर्कल ने बताया; इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा परेशान किया

लाइट, कैमरा, ऐक्शन… ओवल में तीन दिनों में सब कुछ हो गया, टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ीं तो लाइट्स डिम…

वर्कलोड नहीं, बल्कि चोट है कारण! अंतिम टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version