IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को पूर्व कोच रवि शास्त्री की नसीहत, ‘…. तो ना ही खेलें’
IND vs ENG: भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने में असमर्थ हैं तो उन्हें चौथे टेस्ट में नहीं खिलाया जाना चाहिए. पंत की उंगली में चोट है और वह पिछले टेस्ट में कीपिंग नहीं कर पाए थे. शास्त्री ने चेताया कि बिना दस्तानों के क्षेत्ररक्षण करने से उनकी चोट और बिगड़ सकती है.
By Aditya Kumar Varshney | July 18, 2025 7:26 PM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज जारी है, इस सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. वहीं चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है. पंत तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और उनकी बाएं हाथ की अंगुली में गंभीर चोट आई थी. इस कारण वह उस मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे और केवल बल्लेबाजी करते नजर आए. इस स्थिति में पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पंत की प्लेइंग इलेवन में भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है.
IND vs ENG: पंत को न खिलाने की सलाह
शास्त्री का साफ कहना है कि अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें चौथे टेस्ट में नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर पंत को मैदान में उतारना सही फैसला नहीं होगा क्योंकि उन्हें क्षेत्ररक्षण करना पड़ेगा. बिना दस्तानों के क्षेत्ररक्षण के दौरान उनकी चोट और भी गंभीर हो सकती है जो टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
रवि शास्त्री ने कहा, “अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में नहीं खिलाया जाना चाहिए. विकेटकीपिंग करते समय कम से कम दस्ताने कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करते हैं. लेकिन अगर वह क्षेत्ररक्षण करते हैं और गेंद उनकी चोटिल अंगुली पर लग जाती है तो स्थिति बिगड़ सकती है. इससे चोट और ज्यादा बढ़ सकती है.”
तीसरे टेस्ट में पंत ने पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. चोट लगने के बाद वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. जुरेल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया था जिससे टीम मैनेजमेंट के पास एक विकल्प मौजूद है.
टीम मैनेजमेंट दे रहा है रिकवरी के लिए समय
इस बीच टीम के कप्तान शुभमन गिल को उम्मीद है कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट तक फिट हो जाएंगे. गिल ने कहा कि पंत की रिकवरी सकारात्मक दिशा में जा रही है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान सहायक कोच रयान टेन डस्काटे ने बताया कि टीम पंत को पूरी तरह फिट होने के लिए पूरा समय दे रही है और कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही.
शास्त्री ने जोर देकर कहा कि जब टीम का चयन किया जाएगा तो यह अनिवार्य होगा कि पंत दोनों भूमिकाएं निभा सकें. उन्होंने कहा, “जब आप टीम चुनते हैं तो यह जरूरी है कि खिलाड़ी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों करने में सक्षम हो. अगर कोई खिलाड़ी इनमें से किसी एक भूमिका को निभाने में असमर्थ है तो वह टीम के लिए बोझ बन सकता है.”
पंत की उपलब्धता को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. अंतिम निर्णय टीम के फिजियो और मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा. अगर पंत फिट नहीं होते हैं तो ध्रुव जुरेल एक बार फिर विकेटकीपर के तौर पर मैनचेस्टर टेस्ट में नजर आ सकते हैं. टेस्ट मैच में अभी कुछ दिन बाकी हैं और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि पंत सही समय पर ठीक हो जाएंगे.