IND vs ENG: रवि शास्त्री ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार का कारण, इस खिलाड़ी की गलती टर्निंग प्वाइंट!

IND vs ENG Ravi Shastri On Lord’s Test Turning Point: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के दो अहम कारण बताए हैं, ऋषभ पंत का रनआउट और करुण नायर का विकेट. शास्त्री का मानना है कि इन दो पलों ने इंग्लैंड को वापसी का मौका दिया और भारत की हार की बुनियाद रखी. इस मुकाबले में भारत 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रन पर ऑलआउट हो गया, जिससे इंग्लैंड ने 22 रन से जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली.

By Aditya Kumar Varshney | July 17, 2025 10:15 AM
an image

IND vs ENG Ravi Shastri On Lord’s Test Turning Point: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार के पीछे दो अहम मोड़ों की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत का रनआउट होना और करुण नायर का विकेट गिरना ऐसे पल थे जहां से इंग्लैंड को वापसी का मौका मिला और भारत की हार की नींव रखी गई.

इस मैच में भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 170 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह रोमांचक मुकाबला 22 रन से जीत लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली.

पंत का रनआउट बना टर्निंग प्वाइंट

शास्त्री ने ‘ICC रिव्यू’ में कहा कि मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट ऋषभ पंत का पहली पारी में रनआउट होना था. पंत उस समय 74 रन पर खेल रहे थे और भारत अच्छी स्थिति में दिख रहा था. लेकिन तीसरे दिन लंच से ठीक पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सूझबूझ दिखाते हुए पंत को रनआउट करा दिया. शास्त्री ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि अगर पंत का विकेट नहीं गिरता तो भारत और भी मजबूत स्थिति में पहुंच सकता था.

करुण नायर की चूक, इंग्लैंड को मिला मौका

दूसरी पारी में करुण नायर और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी और स्कोर 1 विकेट पर 41 रन था. लेकिन इसके बाद करुण ने ब्रायडन कार्स की एक सीधी गेंद को खेलने की बजाय छोड़ दिया और पगबाधा आउट हो गए. शास्त्री ने कहा कि यह एकाग्रता की बहुत बड़ी गलती थी. यह उस समय हुआ जब भारत को ठहराव की ज़रूरत थी. इस विकेट से भारत की पारी डगमगाई और इंग्लैंड को वापसी का रास्ता मिल गया.

IND vs ENG: लोअर ऑर्डर ने दिखाई हिम्मत

रवि शास्त्री ने भारतीय शीर्ष क्रम को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चौथे दिन अगर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थोड़ा संयम और समझदारी दिखाते तो भारत यह मैच जीत सकता था. उन्होंने उदाहरण दिया कि निचले क्रम के बल्लेबाज जैसे मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से 40 ओवर पुरानी गेंद के सामने टिककर बल्लेबाजी की, उससे साफ था कि धैर्य से रन बनाए जा सकते थे.

IND vs ENG: नतीजा बहुत नजदीक था

शास्त्री ने कहा कि जब मैच के आखिरी दिन लंच के समय तक ऐसा लग रहा था कि मैच अगले 10 मिनट में खत्म हो जाएगा, तब भारत ने 82-83 रन के अंतर को घटाकर सिर्फ 22 रन का फर्क कर दिया. यह दिखाता है कि अगर थोड़ी और सतर्कता और संयम दिखाया जाता, तो भारत यह मैच जीत सकता था.

ये भी पढे…

West Indies Player Retirement: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट से संन्यास, तारीख का ऐलान

IND W vs ENG W: इतिहास रच दिया! इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा रन चेज, इस खिलाड़ी ने किया धमाल

SL vs BAN: बांग्लादेश ने फतेह की लंका, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version