IND vs ENG: चौथे टी20 मुकाबले में होगी इस विस्फोटक बल्लेबाज की इंट्री, अब इंग्लैंड की खैर नहीं

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट हो गए हैं. वह चौथे मुकाबले में खेल सकते हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 30, 2025 9:03 PM
an image

IND vs ENG: खराब बल्लेबाजी के कारण भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. अब भारत की नजरें पुणे में खेले जाने वाले चौथे टी20 में जीत पर टिकी है. भारत वह मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा. इस बीच, भारत के लिए एक अच्छी खबर यह आई कि विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट घोषित किए गए हैं. टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने बल्लेबाज रिंकू को मैच के लिए फिट घोषित कर दिया है. उम्मीद है वह चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

भारत की नजरें सीरीज जीत पर

रिंकू पीठ दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर रहे थे. मेजबान टीम ने दूसरा मैच तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत दो विकेट से जीता, लेकिन मंगलवार को राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में सीरीज पर कब्जा करने का उनका लक्ष्य पूरा नहीं हो सका, क्योंकि गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड को 26 रन से जीत दिला दी. भारत की ओर से सबसे अधिक 40 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए.

वरुण चक्रवर्ती की लंबी छलांग, तिलक को भी मिला ईनाम, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दोनों ने मचाया धमाल

भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? मासूम के सवाल पर विराट कोहली का जवाब, Video

रिंकू के आने से टीम को मिलेगी मजबूती

रिंकू अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे भारत की बल्लेबाजी क्रम में मजबूती आएगी. पिछले साल सितंबर में नई भूमिका में भारतीय खेमे में शामिल हुए डच खिलाड़ी ने कहा, ‘रिंकू सिंह पूरी तरह से फिट हैं. वे कल खेलने के लिए तैयार होंगे.’ रिंकू कीपीठ में ऐंठन के कारण हेड कोच गौतम गंभीर ने ध्रुव जुरेल को दो मैचों के लिए चुना. दूसरे मैच में उन्होंने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें 7वें नंबर पर भेजा गया. उन्होंने दो मैचों में सिर्फ छह रन बनाए.

ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे रिंकू सिंह

ऐसा माना जा रहा है कि रिंकू के लिए जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. देखा जाए तो केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू खुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने बल्ले से कुछ बड़ा कारनामा करने के लिए उत्सुक होंगे. आईपीएल 2024 में भी रिंकू का बल्ला ज्यादा नहीं चला. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 70 गेंदों का सामना किया और 168 रन बनाए. इस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए भी नहीं चुना गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version