ऋषभ पंत ने कामरान अकमल और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में बने टॉप एशियन क्रिकेटर

Rishabh Pant breaks Kamran Akmal Record: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत को उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. बुमराह की गेंद पर डाइव लगाते समय गेंद पंत की बाईं तर्जनी उंगली पर लगी, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ. हालांकि मैदान छोड़ने से पहले उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

By Anant Narayan Shukla | July 11, 2025 11:14 AM
an image

IND vs ENG, Rishabh Pant breaks Kamran Akmal Record: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को बड़ा झटका लगा. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उंगली में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. IND vs ENG 3rd Test में भारतीय गेंदबाजी के 34वें ओवर में बुमराह की गेंद पर पंत ने दाहिने ओर छलांग लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बाएं हाथ की तर्जनी में लगकर पीछे चली गई. इसके बाद उन्होंने दर्द की शिकायत की, तो फिजियो मैदान पर आए, लेकिन पंत को आराम नहीं मिला और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल ने ग्ल्वस थामे. हालांकि मैदान से बाहर जाने से पहले पंत ने रिकॉर्ड बना दिया.  

अपने शानदार विकेटकीपिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए ऋषभ पंत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में एशियाई विकेटकीपरों द्वारा सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पंत ने पाकिस्तान के कामरान अकमल और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. यह उपलब्धि पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जैक क्रॉली और बेन डकेट के कैच लपककर मिली.

पंत ने क्रॉली को 39वें और बेन डकेट को 40वें शिकार के रूप में लपका. इस तरह उन्होंने कामरान अकमल (39 कैच) और एमएस धोनी (36 कैच) को पीछे छोड़ दिया. पंत की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने धोनी और अकमल की तुलना में कम मैच खेले हैं. इसके बावजूद 2023 में एक गंभीर चोट के चलते लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने के बाद उनकी वापसी बेहद दमदार रही है. यह रिकॉर्ड उनके शानदार प्रदर्शन का एक और प्रमाण है.

इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले एशियाई विकेटकीपर

ऋषभ पंत – 40*

कामरान अकमल (पाकिस्तान) – 39

एमएस धोनी (भारत) – 36

पंत की मैदान पर वापसी पर अपडेट

दिन का खेल खत्म होने के बाद नीतीश रेड्डी मीडिया से रूबरू हुए. हालांकि उन्होंने पंत की चोट पर पूछे गए सवाल पर रेड्डी ने कहा कि उन्हें अब तक कोई अपडेट नहीं मिला है और संभवतः सुबह तक स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल पंत का इलाज किया जा रहा है और वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ऋषभ पंत की बाईं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी है. उनकी अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 

भारत बनाम इंग्लैंड: पहले दिन का हाल 

वहीं मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद भारत को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी, जिसे कप्तान शुभमन गिल ने खुशी-खुशी स्वीकार किया क्योंकि पिच से गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल रही थी. हालांकि भारतीय पेस तिकड़ी विकेट लेने से महरूम रही और शुरुआती सफलता नितीश रेड्डी ने दिलाई. उन्होंने इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली का विकेट झटका. लेकिन उसके बाद जो रूट और ओली पोप ने पारी को संभाला. पोप भी 44 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. इसके तुरंत बाद हैरी ब्रूक भी जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 11 रन बनाकर चलते बने. 

लेकिन एक छोर से रूट टिके रहे. रूट ने दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 99 रन बनाए, जबकि 39* रन बनाकर बेन स्टोक्स उनका साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं. 

‘केएल, देख ले नहीं तो…’, जडेजा भूले नहीं राहुल की गलती, लॉर्ड्स में दे दी सीधी चेतावनी

श्रीलंका ने पावरप्ले में बनाए रिकॉर्ड रन, पहले टी20 में मेंडिस की फिफ्टी की बदौलत बांग्लादेश को हराया

बुमराह के ऊपर हुआ ‘लेडीबर्ड्स’ का हमला, लॉर्ड्स मैदान पर मची भागम-भाग, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version