IND vs ENG: भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के साथ अपना पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत (IND) ने इंग्लैंड (ENG) के खिलाफ खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है. खेले जाने वाला पांचवां मुकाबला केवल औपचारिकता मात्र है. मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में लगे रविचंद्रन अश्विन को दुर्लभ प्रतिभा का खिलाड़ी करार देते हुए बुधवार को कहा कि इस ऑफ स्पिनर की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी. भारत पांच मैच की श्रृंखला में पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है तथा इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम का श्रृंखला के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन यह मैच अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मैच होगा जिससे यह महत्वपूर्ण बन गया है.
संबंधित खबर
और खबरें