IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हेलीकॉप्टर से धर्मशाला में मारी दमदार एंट्री, वीडियो वायरल
IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच से पहले धर्मशाला पहुंच गए हैं. वे हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे हैं. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 7 मार्च से मैच शुरू होगा.
By AmleshNandan Sinha | March 6, 2024 8:39 AM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा हेलीकॉप्टर से शानदार अंदाज में धर्मशाला पहुंचे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टीम के बाकी खिलाड़ी रविवार को ही धर्मशाला पहुंच चुके हैं और वे अभ्यास सत्र में हिस्सा भी ले रहे हैं. ऐसी जानकारी है कि रोहित शर्मा बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से धर्मशाला से पहुंचे हैं. वह मंगलवार को बिलासपुर में सांसद खेल महाकुंभ में शामिल होने गए थे. उनके साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे. इस आयोजन के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर थे. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND vs ENG: भारत का पहले ही सीरीज पर कब्जा
बिलासपुर वाले कार्यक्रम में रोहित शर्मा ने हजारों फैंस के सामने स्टेज पर क्रिकेट भी खेला. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच एक औपचारिकता मात्र है, क्योंकि तीन मुकाबले जीतकर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है. टीम ने रांची में चौथे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी. वह मुकाबला चौथे दिन ही समाप्त हो गया था. पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया है. बल्ले से जहां बल्लेबाजों ने ढेरों रन बनाए, वहीं गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बैजबॉल की धज्जियां उड़ा दी.
बता दें किटेस्ट क्रिकेट में चौथी बार दो खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां मैच खेलेंगे. भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपना-अपना 100वां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. ऐसा पहली बार 2000 में हुआ था, जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और एलेक स्टीवर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला था. 2006 में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, शॉन पोलक और स्टीफन फ्लेमिंग तीनों ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड मैच में अपना 100वां टेस्ट खेला था.
Captain Rohit Sharma has arrived at Dharamshala in Helicopter.
IND vs ENG: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच इस जोड़ी का 100वां मैच
2013 में पर्थ में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एशेज सीरीज के दौरान एलिस्टर कुक और माइकल क्लार्क ने अपना 100वां टेस्ट पूरा किया था. भारत-इंग्लैंड मैच शुरू होने के ठीक एक दिन बाद, न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी और उनके पूर्ववर्ती केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान एक साथ अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे.
IND vs ENG: अश्विन ने 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू
अश्विन ने हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ है. वह अनिल कुंबले के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने 500 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. अश्विन ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 13 साल की यात्रा के दौरान काफी ऊंचाइयों तक पहुंचे. भारत यह मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन की अंक तालिका में अपनी स्थिति और अधिक मजबूत करना चाहेगा, जहां वह इस समय टॉप पर है.