‘इंग्लैंड दौरे के लिए अंदाजे से चुनी गई है भारतीय टीम’, गौतम गंभीर के ऊपर पूर्व क्रिकेटर का जोरदार हमला

IND vs ENG Indian Cricket Team for England Tour: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत उप-कप्तान बनाए गए. सरफराज खान को टीम से बाहर किए जाने पर संजय मांजरेकर ने टीम मैनेजमेंट की सोच पर सवाल उठाए. मांजरेकर का आरोप है कि चयन खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि मैनेजमेंट के अंदाजे पर आधारित है

By Anant Narayan Shukla | May 29, 2025 3:56 PM
an image

IND vs ENG Indian Cricket Team for England Tour: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी. शुभमन गिल को इस दौरे के लिए कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही भारत के 18 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया. हालांकि टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, लेकिन सरफराज खान का उदाहरण देते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि उन्हें टेस्ट टीम से बाहर उनके रन नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट के आत्मविश्वास की कमी के कारण किया गया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर यह आरोप लगाया है कि वे खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं, बल्कि अपने गट फीलिंग (अंदाजे) के आधार पर कर रहे हैं.

मांजरेकर का मानना है कि मौजूदा टीम मैनेजमेंट, जिसमें कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर हैं शामिल हैं, उन्होंने सरफराज खान के साथ अन्याय किया है.  मांजरेकर ने हिंदुस्तान टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा, “गौतम गंभीर के नेतृत्व में और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में, मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट चयन करते समय खिलाड़ियों के भविष्य के प्रदर्शन का पूर्वानुमान लगाने की कोशिश करता है, मतलब, उनका प्रमुख विचार यह होता है कि परिस्थितियों और विपक्षी टीम को देखते हुए कौन सफल होगा और कौन नहीं, वे उसी के आधार पर चयन करते हैं.”

एक शतक और फिर असफल रहे सरफराज

सरफराज खान ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए दो अर्धशतक लगाए थे. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 150 रन भी बनाए, हालांकि वह मैच भारत हार गया था. लेकिन इसके बाद चार पारियों में वह सिर्फ 21 रन ही बना सके और टीम से बाहर कर दिए गए. सरफराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला, जहां भारत 3-1 से सीरीज हार गया था. उनकी जगह साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिया गया. सरफराज को उनकी फिटनेस के लिए भी काफी कोसा गया था, उन्होंने दौरे से पहले अपना 10 किलोग्राम वजन कम किया था. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका नहीं दिया गया.

BCCI की चयन नीति पर उठाए सवाल

मांजरेकर ने बीसीसीआई की चयन नीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आगे कहा कि सरफराज खान को इसलिए बाहर किया गया क्योंकि मांजरेकर ने कहा, “कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति” यह मानता है कि वह इंग्लैंड में रन नहीं बना पाएंगे. उन्होंने लिखा, “सरफराज खान का उदाहरण लीजिए चार टेस्ट में तीन अर्धशतक और एक 150 रन की पारी और सिर्फ चार पारियों में असफलता के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच नहीं मिला. इंग्लैंड दौरे के लिए भी उन्हें बाहर रखा गया, जबकि हालिया प्रदर्शन में वह करुण नायर से काफी आगे हैं. तो यह चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं है, बल्कि नेतृत्व समूह में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के इस विचार पर आधारित है कि सरफराज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बना पाएंगे, जबकि करुण नायर बना लेंगे.”

मांजरेकर का दावा बनाम नायर की बल्लेबाजी

हालांकि करुण नायर और सरफराज खान की तुलना को लेकर मांजरेकर की राय पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह बात भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती कि नायर इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 9 मैचों में 863 रन बनाए, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जहां उन्होंने 779 रन जुटाए. इतना ही नहीं, इस साल तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करते हुए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 89 रन की अहम पारी भी खेली.

इंग्लैंड दौरे पर होगी परीक्षा

करुण नायर की भारतीय टीम में 8 साल बाद वापसी हुई है. आखिरी बार उन्होंने इंग्लैंड में ही अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए तिहरा शतक जड़ा था. अब एक फिर उन्हें मौका दिया गया है. करुण के साथ भारतीय टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों को भी मौका दिया गया है. भारत ने पिछले 18 साल में इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीती है. अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कई मौकों पर खुद को साबित करने की जरूरत होगी.  

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप

धोनी ही नहीं बिहार के एक और महेंद्र सिंह ने रवींद्र को बनाया था ‘सर जडेजा’, खुद खोला बड़ा राज

बेशऊर पाकिस्तानी! कोई तमीज नहीं, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी से किया ऐसा व्यवहार, देखें वीडियो 

19वें जन्मदिन पर दो हार के बाद जीते डी गुकेश, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर जीते 3 अंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version