Home Badi Khabar IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ गई परेशानी, स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के खेलने पर संदेह

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ गई परेशानी, स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के खेलने पर संदेह

0
IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ गई परेशानी, स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के खेलने पर संदेह
Nottingham: India's Shardul Thakur bowls a delivery during the first day of first test cricket match between England and India, at Trent Bridge in Nottingham, Wednesday, Aug. 4, 2021.AP/PTI Photo(AP08_04_2021_000285B)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने के एक दिन पहले इंडियन टीम के लिए बुरी खबर आई है. गुरुवार से शुरू हो रहे इस टेस्ट को जीतकर दोनों ही टीमें टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने का प्रयास करेंगी. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की समस्‍या से परेशान हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि वे दूसरे टेस्ट में नजर नहीं आ सकते हैं.

‘इनसाइड स्पोर्ट’ के अनुसार, शार्दुल यदि इस मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है. यहां चर्चा कर दें कि कप्तान विराट कोहली पहले ही बता चुके हैं कि भारत इस पूरी सीरीज में 4+1 संयोजन यानी चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में नजर आएगी. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था.

शार्दुल ने दोनों पारियों में मिलाकर चार विकेट विरोधी टीम के उखाड़े थे. हालांकि शार्दुल बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गये थे.

Also Read: IPL 2021 : आईपीएल शुरू होने से पहले एक्शन में धौनी, चेन्नई में ‘थाला’ की धमाकेदार इंट्री, VIDEO वायरल

कोरोना के कारण लय बरकरार रखना मुश्किल: इधर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का मानना है कि कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति ने टीम की निरंतरता को प्रभावित किया है लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी उनकी मेहनत पर सवाल नहीं उठा सकता है. इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन पर आउट कर भारतीय टीम ने 95 रन की बढ़त कायम की थी.

मोईन अली में बल्ले और गेंद से मैच जीतने की क्षमता : गुरुवार को लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान जो रूट ने कहा कि यह स्ट्राइक से हटने (छोर बदलने) के बारे में है, मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण बात है, स्ट्राइक रोटेट कर दूसरे छोर पर जाना. उन्होंने लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में शामिल हुए मोईन अली के बारे में कहा कि मैं हमेशा से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वह सभी प्रारूपों में शानदार क्रिकेटर हैं. उनमें बल्ले और गेंद से मैच जीतने की क्षमता है. उसने अतीत में यह साबित किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version