IND vs ENG Team India Meets Prince Charles III: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. इस वक्त इंग्लैंड की टीम 2-1 की बढत के साथ आगे चल रही है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली 22 रनों की हार के बाद भले ही टीम इंडिया को मैदान पर निराशा हाथ लगी हो, लेकिन इसके ठीक बाद भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को एक ऐसा पल मिला, जिसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से मिलने सेंट जेम्स पैलेस पहुंचे, जहां उन्हें शाही अंदाज में स्वागत किया गया.
किंग चार्ल्स से मुलाकात
यह मुलाकात भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक बेहद खास अध्याय के रूप में दर्ज हो गई. कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, और हेड कोच गौतम गंभीर पुरुष टीम की ओर से इस खास अवसर पर उपस्थित थे. वहीं, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस शाही संवाद का हिस्सा बनीं.
इस मौके पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, “यह क्षण ऐतिहासिक था. किंग चार्ल्स ने व्यक्तिगत रूप से दोनों टीमों को आमंत्रित किया, यह भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट संबंधों के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है.”
VIDEO | UK: Indian Men’s and Women’s Cricket Teams, led by skippers Shubman Gill (@ShubmanGill) and Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet), met King Charles III at his Clarence House residence in London.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2025
King Charles III warmly greeted the players and was seen shaking hands with… pic.twitter.com/FGIe513GFl
गिल ने साझा किया खास लम्हा
मुलाकात के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि टीम के लिए यह क्षण बहुत ही खास और प्रेरणादायक रहा. उन्होंने कहा “किंग चार्ल्स III ने हमें बुलाया, यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में हमारी जुझारू कोशिश की सराहना की और खास तौर पर हमारे आखिरी बल्लेबाज के आउट होने के तरीके को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. हमने भी स्वीकार किया कि यह मैच हमारी किस्मत से फिसल गया, लेकिन आगे के मुकाबलों में हम जरूर वापसी करेंगे.” गिल के इस बयान ने यह साफ कर दिया कि भले ही टीम हार गई हो, लेकिन उसका आत्मविश्वास बरकरार है.
VIDEO | UK: Indian Men’s Cricket Team captain Shubman Gill (@ShubmanGill) speaks after meeting King Charles III at Clarence House in London.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2025
He said, “It was amazing. I think it was very kind of him (King Charles III) to invite us here. It was a pleasure meeting the King. We had… pic.twitter.com/wzfB4uw9Qi
हरमनप्रीत कौर की उत्साही प्रतिक्रिया
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस शाही मुलाकात से बेहद प्रभावित नजर आईं. उन्होंने कहा “किंग चार्ल्स III से हमारी पहली मुलाकात थी। वह बेहद सौम्य और फ्रेंडली स्वभाव के हैं। उन्होंने हमारे खेल और मेहनत की सराहना की। यह मौका हमारे लिए खास था, क्योंकि इससे हमें यह समझ आया कि हमारा क्रिकेट अब केवल मैदान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदर्शन को मान्यता मिल रही है.” हरमनप्रीत ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट को मिल रहा यह सम्मान आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा.
VIDEO | After meeting King Charles III at Clarence House in London, Indian women's cricket team captain Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) says, "It was a very nice experience, we had come to England many times, but this was the first time we met him. He was very friendly, it was… pic.twitter.com/hZKTimPiNf
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2025
शाही फोटो सेशन बना यादगार
किंग चार्ल्स III ने भारतीय पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों के साथ सामूहिक फोटो सेशन भी कराया. खिलाड़ियों ने सेंट जेम्स पैलेस के शाही माहौल में इस अवसर को खूब इंजॉय किया. खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज से यह साफ झलक रहा था कि वे इस मुलाकात से बेहद उत्साहित हैं और इससे उन्हें आगे की चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए मानसिक ऊर्जा मिली है.
राजीव शुक्ला ने साझा की निजी बातचीत
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मुलाकात की एक भावुक झलक भी साझा की. उन्होंने कहा कि किंग चार्ल्स III ने न केवल क्रिकेट की बात की, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप की बहन, जो कैंसर से जूझ रही हैं, के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली.
“किंग ने मुझसे उस किताब के बारे में भी पूछा जो मैंने उन्हें भेंट की थी. साथ ही उन्होंने आकाशदीप की बहन के बारे में विशेष रूप से चिंता जताई, जो दिखाता है कि वे कितने संवेदनशील और मानवीय सोच वाले शासक हैं.”
क्या कहता है यह मुलाकात का संदेश?
भारत और इंग्लैंड के बीच न केवल क्रिकेट के मैदान पर टक्कर है, बल्कि यह दो सभ्यताओं और संस्कृतियों के गहरे संबंध का भी प्रतीक है. किंग चार्ल्स III द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को आमंत्रित करना इस बात का प्रमाण है कि क्रिकेट अब केवल खेल नहीं रहा, यह राजनयिक और सांस्कृतिक संबंधों का माध्यम भी बन चुका है.
इस शाही भेंट से खिलाड़ियों के मनोबल में निश्चित रूप से इजाफा हुआ है. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बावजूद टीम ने आत्मविश्वास नहीं खोया है और वह आने वाले दो टेस्ट मैचों में जोरदार वापसी की तैयारी में है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: बशीर की जगह इस खिलाड़ी को टीम में मिली जगह, आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी
ICC T20I RANKINGS: रैंकिंग में शेफाली की तूफानी वापसी, स्मृति टॉप 5 में बरकरार
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत की हार की बड़ी वजह आई सामने, इस बलंडर से गंवाया मैच
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो