ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए हुआ करार, भारत-इंग्लैंड सीरीज में यहां देख सकेंगे मुकाबले

IND vs ENG: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रोमांच अब टेस्ट क्रिकेट में जारी रहेगा. युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का प्रसारण टीवी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा, जिसके लिए दो बड़ी मीडिया कंपनियों में करार हो चुका है.

By Anant Narayan Shukla | May 26, 2025 3:30 PM
an image

IND vs ENG Test Series Live Streaming Update: भारत में पिछले लगभग दो महीने से आईपीएल का रोमांच छाया हुआ है. अब दनादन क्रिकेट का यह प्रारूप अपने अंतिम पड़ाव पर है. क्रिकेट का  यह महाकुंभ समाप्त होगा, तो क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होने की जरूरत नहीं है. आईपीएल के बाद भी रोमांच जारी रहेगा, बस फॉर्मेट बदलेगा, लेकिन उत्साह वैसा ही बना रहेगा. इस बार भारतीय टीम एक नई चुनौती के लिए तैयार है, जहां युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में एक युवा ब्रिगेड इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट खेलेगी. अच्छी खबर यह है कि इस टेस्ट सीरीज को फैंस न केवल टीवी पर बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देख पाएंगे, क्योंकि इसको लेकर दो बड़ी मीडिया कंपनियों के बीच एक अहम समझौता हो चुका है.

भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के डिजिटल प्रसारण अधिकार जियो ने हासिल कर लिए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, देश के प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट नेटवर्क ने सोनी इंटरटेनमेंट नेटवर्क के साथ एक डिजिटल डील पूरी कर ली है. 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को अब जियोहॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेटवर्क्स के बीच पिछले एक महीने से बातचीत चल रही थी और बीते 24 घंटे में इस डील को अंतिम रूप दिया गया है. इस समझौते के तहत सोनी ने डिजिटल स्ट्रीमिंग के अधिकार जियो को सब-लाइसेंस कर दिए हैं, जबकि सीरीज के टीवी प्रसारण (लिनियर राइट्स) Sony Sports Network पर ही होंगे. यानी अब आप स्टार स्पोर्ट्स पर इस प्रसारण को नहीं देख पाएंगे. 

अगले साल तक जारी रहेगा कांट्रैक्ट

आपको बता दें कि सोनी और जियोहॉटस्टार के बीच यह करार अगले साल होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज तक के लिए है. यानी जब भारत 2026 की गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा, तब इसके डिजिटल अधिकार भी जियोहॉटस्टार के पास होंगे. सोनी ने पिछले साल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ एक आठ साल का करार किया था, जो 2031 तक वैध है. इस करार के तहत सोनी को भारत में इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी सभी श्रृंखलाओं के विशेष प्रसारण अधिकार प्राप्त हुए हैं. इस ताजा समझौते में जियो, स्टार और सोनी के बीच ECB ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि सोनी या जियो स्टार की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है, लेकिन दिन के अंत तक इस डील की औपचारिक घोषणा की संभावना जताई जा रही है. 

पांच मैचों की सीरीज पर होगी शुभमन की परीक्षा

वहीं भारत इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही सीरीज के बाकी चार टेस्ट मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम (2 जुलाई से), लॉर्ड्स (10 जुलाई से), मैनचेस्टर (23 जुलाई से) और द ओवल (31 जुलाई से) में खेले जाएंगे. इस दौरे पर भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की परीक्षा भी होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत की यह युवा टीम क्या असर दिखाएगी.

LSG को हल्के में लेना RCB को पड़ सकता है भारी, प्लेऑफ में टॉप पर पहुंचने के लिए केवल यही जरूरी

SRH के इस गेंदबाज को डेनियल वेटोरी ने बताया भारत का फ्यूचर, मोहम्मद शमी को लेकर कही ये बात

जहीर खान ने दिखाई अपने बेटे की फोटो, कोहली ने बताया किस पर गया, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version