IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को हराने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IND vs ENG Test Series Shoaib Bashir Ruled out: टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले शोएब बशीर बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

By Aditya Kumar Varshney | July 15, 2025 3:01 PM
an image

IND vs ENG Test Series Shoaib Bashir Ruled out: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. सीरीज में इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर 2-1 से बढत बना ली है. टीम इंडिया को इस लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले शोएब बशीर बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

क्यों बाहर हुए शोएब बशीर

20 वर्षीय ऑफ स्पिनर, जिन्होंने धीरे-धीरे इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर के रूप में अपनी जगह बनाई थी वो भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. बशीर को मैच के दौरान बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया. यह चोट तब लगी जब बशीर ने तीसरे दिन रविंद्र जडेजा का कैच पकड़ने की कोशिश की. गेंद पकड़ते वक्त उनकी उंगली पर चोट लगी और वह मैदान छोड़कर चले गए.  

इसके बाद वे भारत की पहली पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे. शुरुआत में इंग्लैंड टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि वे अगला मैच खेल सकेंगे, क्योंकि भारत की दूसरी पारी में उन्होंने आखिर में गेंदबाजी की और सिराज का आखिरी विकेट भी झटका. अब यह पुष्टि हो गई है कि बशीर इस सप्ताह सर्जरी करवाएंगे और सीरीज के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. 

शोएब बशीर हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद भी पूरी तरह मैदान से बाहर नहीं बैठे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में मैदान पर आकर बल्लेबाजी की और 9 गेंद भी खेली. इसके बाद वे पांचवें दिन के अंत में गेंदबाजी के लिए भी लौटे. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ही मैच का अंतिम विकेट लिया. बशीर ने मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर टीम इंंडिया को 22 रन से मात दे दी. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढत हासिल कर ली.

अब बशीर की अनुपस्थिति ने इंग्लैंड की टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड सकता है. पहला तो यही है कि कौन लेगा बशीर की जगह? बता दे कि बशीर को जैक लीच के अनफीट होने की वजह से बशीर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. अब अगर बशीर चोटिल है और जैक लीच फीट नहीं हैं तो कौन होगा अलगा स्पिन गेंदबाज. रेहान अहमद, टॉम हार्टली और लियाम डॉसन को क्या टीम में मौका मिलेगा.

ये भी पढे…

Olympics 2028: ओलंपिक में वापसी करने जा रहा क्रिकेट, जानें कब होगा गोल्ड मेडल मैच, 2028 ओलंपिक का शेड्यूल जारी

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत के बाद गिल का बड़ा बयान, हार की बताई वजह

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को अब तक मिली 13 बार शिकस्त, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version