भारत-इंग्लैंड सीरीज का बदल गया नाम! दोनों देशों के इन दिग्गजों पर खेली जाएगी ट्रॉफी
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज होगा, जिसमें भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में नए रूप में नजर आएगी. पहले 'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से जानी जाने वाली यह सीरीज अब दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के नाम पर खेली जाएगी.
By Anant Narayan Shukla | June 6, 2025 8:05 AM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. यह दोनों टीमों के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 साइकल की शुरुआत भी होगी. 4 अगस्त तक चलने वाली इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम नए कलेवर और नए नेतृत्व के साथ उतरेगी, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी. इस सीरीज को पहले ब्रिटेन में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला को पटौदी ट्रॉफी के लिए खेला जाता था. इसका नाम इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था. मार्च में ईसीबी ने पटौदी परिवार को लिखा था कि वे ट्रॉफी को रिटायर करना चाहते हैं. अब इसे दोनों देशों के दो दिग्गजों के नाम पर खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड की टीमें महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला खेलेगी. बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले किया जायेगा. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
सचिन और एंडरसन का करियर
इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल तेंदुलकर 15,921 रन के साथ टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट खेले. उन्होंने टेस्ट और वनडे प्रारूपों में अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं एंडरसन 704 विकेट के साथ इंग्लैंड के सर्वकालिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. दोनों दिग्गजों ने 14 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया जिसमें एंडरसन ने तेंदुलकर को नौ बार आउट किया है. यह किसी गेंदबाज द्वारा इस भारतीय को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2025 की शुरुआत 20 से 24 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से होगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में आयोजित होगा. चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द कीया ओवल में होगा.