IND vs ENG W: कप्तान मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आखिरी वनडे में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को दी मात

IND vs ENG W 3rd ODI Highlights, Skipper Mithali Raj : कप्तान मिताली राज अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 7:04 AM
an image

IND vs ENG W 3rd ODI Highlights: भारत ने शनिवार को बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप से बचा लिया. 47 ओवर में जीत के लिए 220 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल की. कप्तान मिताली ने 86 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली और इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. यह भारत की दौरे की पहली जीत थी. टीम इंडिया ने पहले दो वनडे मैच गंवा दिया था और इससे पहले एक मात्र टेस्ट ड्रा हो गया था.

मिताली ने शुरुआत में धीरे-धीरे बल्लेबाजी की लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उन्होंने रफ्तार पकड़ ली. सातवें नंबर के स्नेह राणा ने कप्तान का अच्छा साथ दिया और 50 रन की साझेदारी किया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 49 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को लय में बनाए रखा. यह भारतीय स्पिनरों द्वारा नियमित अंतराल पर विकेट लेने के बाद इंग्लैंड 47 ओवरों में 219 रन पर ऑलआउट हो गए. नताली साइवर ने 49 और हीथर नाइट ने इंग्लैंड की पारी में 46 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा (3/47) ने भारत के लिए तीन विकेट लिए.

Also Read: VIDEO: श्रीलंका में कोरेंटिन पीरियड खत्म होने पर टीम इंडिया ने मचाया धमाल, कोच द्रविड़ के साथ ऐसे की मस्ती

मिताली ने 41वें ओवर मे चौका लगाकर श्रृंखला का अपना लगातार तीसरा और करियर का 58वां अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले भारतीय स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत के बाद बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. दोनों टीमें अब नौ जुलाई से नॉर्थम्प्टन में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी.

कप्तान मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कप्तान मिताली राज इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पछाड़ कर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इस 38 साल की खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते समय पारी के 24वें ओवर में नैट साइवर की गेंद पर चौका लगा एडवर्ड के 10,273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version