Watch Video: शतक के बाद गावस्कर ने पंत से की गुलाटी की अपील, स्टार ने दिया ऐसा जवाब

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ कर इतिहास रच दिया. पंत इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने जब पहली पारी में शतक जड़ा था तो मैदान पर गुलाटी मारकर इसका जश्न मनाया था. दूसरे शतक पर गावस्कर ने उनसे फिर गुलाटी लगाने की अपील की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | June 23, 2025 11:49 PM
an image

IND vs ENG: ऋषभ पंत की विरासत लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे हेडिंग्ले टेस्ट में अपना दोहरा शतक पूरा किया. पहली पारी में 134 रन बनाने वाले पंत जिम्बाब्वे के महान एंडी फ्लावर के बाद टेस्ट मैच में लगातार दो शतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. पंत ने सोमवार को अपना 8वां टेस्ट शतक बनाया. पंत 118 रन पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया क्योंकि भारत ने इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 293 रन तक पहुंचा दी. पंत दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड में चार टेस्ट शतक बनाने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए. विराट कोहली के नाम भी इतने शतक नहीं हैं. Watch Video After century Gavaskar appealed to Pant for Gulati star gave this reply

दूसरे शतक के बाद पंत ने नहीं दिखाई कलाबाजी

हैरानी की बात यह है कि इस बार पंत ने कोई कलाबाजी नहीं की. उन्होंने आईपीएल 2025 में पहली बार ऐसा किया, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के सीजन के आखिरी मैच में लीग के इतिहास में अपना दूसरा शतक बनाया और फिर दो दिन पहले हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन फिर से ऐसा किया. इसलिए जब पंत ने गुलाटी नहीं मारी, तो कुछ लोग हैरान रह गए, जिनमें दिग्गज सुनील गावस्कर भी शामिल थे. लिटिल मास्टर ने पंत से हाथ से इशारा करते हुए गुलाटी मारने का अनुरोध किया, लेकिन पंत ने गावस्कर की बात नहीं मानी.

पंत की तारीफ करते नजर आए गावस्कर

पंत को लेकर गावस्कर की धारणा इसी टेस्ट मैच में बदल गई. उन्होंने बीते दिनों पंत को गैरपरंपरागत शॉट खेलने के लिए फटकार लगाई थी और उनके शॉट चयन को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड’. पहली पारी में पंत के शतक के बाद गावस्कर के विचार बदल गए. उन्होंने कहा, ‘सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब’. जब पंत ने गावस्कर के अनुरोध को ठुकराया तो उसका उल्लेख करते हुए कमेंट्री बॉक्स से संजय मांजरेकर ने ऑन एयर कहा, ‘शायद बाद में.’ इसका मतलब था कि पंत ने गावस्कर को इशारा किया कि वह बाद में उस प्रकार का जश्न मनाएंगे.

बशीर ने पंत को किया आउट

पंत को 72वें ओवर में बशीर ने काउ कॉर्नर पर कैच आउट कराया. इससे पहले, पंत ने किस्मत का सहारा लिया और तेज गेंदबाजों की धुनाई करते रहे. हालांकि शतक के बाद अपनी पारी में पंत ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए और आउट हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना ट्रेडमार्क फॉलिंग पैडल स्वीप का प्रयास किया और जल्दबाजी में शॉट खेलने के बाद स्टंप माइक में खुद को कोसते हुए नजर आए, इस वजह से बेन स्कोक्स को रिव्यू लेने का मौका मिल गया. वास्तव में स्टोक्स ने भी दो आवाजें सुनीं, लेकिन चूंकि बल्लेबाज पंत थे, इसलिए इंग्लिश कप्तान ने रिव्यू लेकर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: केएल राहुल के बल्ले से निकला 18 महीने बाद पहला टेस्ट शतक, मजबूत स्थित में भारत

बुमराह के सभी 5 मैच खेलने के लिए पत्नी संजना गणेशन से पैरवी, गावस्कर-पुजारा ने किया अनुरोध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version