IND vs ENG: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शुरुआत के बाद जीत दर्ज करनी चाहिए क्योंकि ऐसे मौके उन्हें हर रोज नहीं मिलेंगे. भारत ने यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए. गांगुली को लगता है कि पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाने के बाद भारत 600 रन का आंकड़ा छूने की स्थिति में था. गांगुली ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हेडिंग्ले इतना सूखा रहेगा, लेकिन अगर वे (भारत) 600 रन बना लेते हैं तो गेंद को थोड़ा असमान उछाल मिलेगा. भारत को यह मैच जरूर जीतना चाहिए. उन्हें यह मौका फिर नहीं मिलेगा.’ You can not get a chance like this again Sourav Ganguly give mantra of victory to Team India
कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में नहीं मिला मौका
लेग स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली. गांगुली ने कहा कि वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप को तरजीह देते. गांगुली ने कहा, ‘कुलदीप धीरे-धीरे खेलेंगे. यह एक लंबी श्रृंखला है. मैं अर्श को खिलाता क्योंकि उनका कोण अलग है (बाएं हाथ का गेंदबाज होने के कारण). लेकिन कोई बात नहीं. टीम ठीक है.’ उन्होंने यह भी कहा कि रवींद्र जडेजा को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि वह आमतौर पर विदेशी सरजमीं पर संघर्ष करते हैं.
गिल को केवल शॉर्ट गेंद फेंक रहे थे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज
इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाजों की तुलना में अब अलग तरह का गेंदबाजी आक्रमण है. क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोश टंग कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पहले टेस्ट में मेजबान टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. गांगुली ने कहा, ‘असल में उन्होंने काफी शॉर्ट गेंदबाजी की. कल आधे समय वे शुभमन गिल को केवल शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कोई बात नहीं. वे सीखेंगे. यह सिर्फ पहला टेस्ट है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उम्मीद है कि भारत 3-1 से श्रृंखला जीतेगा, गांगुली ने कहा, ‘यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.’
भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया और कप्तान बेन स्टोक्स के पहले गेंदबाजी के निर्णय को गलत साबित कर दिया. हालांकि भारतीय पारी दूसरे दिन लंच के बाद तुरंत समाप्त हो गई, लेकिन तीन बल्लेबाजों का शतक जड़ना अपने आप में एक बड़ा प्रदर्शन था. भारत को दूसरी पारी साई सुदर्शन और करुण नायर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दोनों ही बल्लेबाज पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे. शार्दुल ठाकुर से भी इंग्लैंड में बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने हवा में कलाबाजी खाकर मनाया शतक का जश्न, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
IND vs ENG: इंग्लैंड के जख्मों पर तेंदुलकर ने छिड़का नमक, गांगुली ने भी मार मौके पे चौका