IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को दो रनों से हराया, चमके जसप्रीत बुमराह, देखें फोटो

भारत ने डीएलएस विधि से आयरलैंड को दो रनों से हरा दिया है. बारिश ने दूसरी पारी में खेल को पूरा बिगाड़ दिया जब भारतीय पारी का सातवां ओवर प्रगति पर था. भारत ने सातवें ओवर में 47 रन बना लिये थे जो डीएलएस पार से दो रन अधिक था. भारत को अंत में विजेता घोषित कर दिया गया.

By AmleshNandan Sinha | August 19, 2023 12:30 AM
an image

लंबे समय बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर दो रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली.

करीब एक साल बाद चोट के बाद टीम में लौटे बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि पहला टी20 मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए. आयरलैंड ने आठवें नंबर के बल्लेबाज बैरी मैकार्थी के नाबाद अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 139 रन बनाए.

मैकार्थी ने 33 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली. भारतीय कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आयरलैंड ने 11वें ओवर में छह विकेट 59 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद कुर्टिस कैम्फर (39) और मैकार्थी ने सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की.

मैकार्थी ने अपना पहला अर्धशतक अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया. जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (23 गेंद में 24 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 19) ने 6.2 ओवर में 46 रन जोड़े.

क्रेग यंग ने हालांकि जायसवाल और तिलक वर्मा (0) को पवेलियन भेजकर भारत को दोहरे झटके दिये थे. बारिश रूकती नहीं देखकर अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार छह बजकर 15 मिनट पर खेल रद्द करने का फैसला किया. दूसरा टी20 रविवार को यहां खेला जायेगा.

इससे पहले बुमराह ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (चार) को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड किया जबकि लोरकान टकर (0) ने इसी ओवर में विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमाया. चार ओवर के बाद बुमराह ने टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कृष्णा को गेंद सौंपी जिन्होंने हैरी टेक्टर (नौ) को पवेलियन भेजा. तिलक वर्मा ने उनका आसान कैच लपका.

रवि बिश्नोई ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (11) को आउट किया. पावरप्ले में आयरलैंड के चार विकेट 27 रन पर गिर गए थे. कृष्णा ने जॉर्ज डॉकरेल (तीन) को कवर पर रुतुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया. कैम्फर ने आते ही रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया जबकि मार्क एडेयर(16) ने दो चौके लगाकर नौ ओवर में आयरलैंड को पांच विकेट पर 50 रन तक पहुंचाया.

बिश्नोई ने एडेयर को वीडियो रेफरल के बाद पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा. मैकार्थी ने 13वें ओवर में बिश्नोई को पारी का पहला छक्का लगाया. बुमराह को भी दूसरे स्पैल में कैम्फर ने छक्का जड़ा जबकि मैकार्थी ने कृष्णा की गेंद को नसीहत दी. बुमराह ने 19वां ओवर किफायती डाला लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 22 रन दे डाले.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version