मंधाना और प्रतिका की जोड़ी ने दी भारत को शानदार शुरुआत
उन्होंने भारत के लिए डेब्यू कर रही प्रतिका रावल के साथ 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. दोनों की इस साझेदारी से भारत को 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोस शुरुआत मिली. यह वनडे मंधाना का इस प्रारूप में 95वां मैच था, जिससे वह 4000 रन बनाने वाली सबसे तेज भारतीय महिला और कुल मिलाकर तीसरी सबसे तेज खिलाड़ी बन गई हैं. वह 100 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं.
यह भी पढ़ें…
IND vs IRE: प्रतिका रावल ने ठोके 89 रन, मंधाना की कप्तानी में 6 विकेट से जीता भारत
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत ने जीती सीरीज
मिताली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंची मंधाना
मिताली राज 7805 रनों के साथ महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं. मंधाना अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. मंधाना का शानदार प्रदर्शन भारत के लिए अहम रहा है. वह 2024 में वनडे और टी20 दोनों में सबसे ज्यदा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं और एक कैलेंडर वर्ष में सभी फॉर्मेट में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यदा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा, उन्होंने 2024 में भारत के एकमात्र टेस्ट मैच में शतक बनाया और साल के दौरान चार वनडे शतक दर्ज किए, जो इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है.
मंधाना के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2025 में भारत का अंतिम टूर्नामेंट है. इसके बाद खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मंधाना ने 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की और पिछले साल की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा. महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता और लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ, स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है.