IND vs IRE: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, सबसे तेज शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs IRE: भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे तेज वनडे शतक जड़ इतिहास जड़ दिया है. मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में यह कीर्तिमान स्थापित किया. मंधाना का यह 10वां वनडे शतक है.
By AmleshNandan Sinha | January 15, 2025 5:07 PM
IND vs IRE: भारतीय महिला टीम की स्टैंड-इन कप्तान स्मृति मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे महिला वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा. मंधाना के 70 गेंदों में शतक जड़कर वनडे में किसी भारतीय महिला द्वारा सबसे तेज शतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाया था. मंधाना ने यह 10वां वनडे शतक बनाया, जिससे वह इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के साथ महिला वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बराबरी पर आ गईं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 15 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 13 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
मंधाना और प्रतिमा ने की 200 रनों की साझेदारी
स्मृति मंधाना ने अपनी सलामी जोड़ीदार प्रतिका रावल के साथ मिलकर 200 रनों की शानदार साझेदारी की. दोनों ने मिलकर आयरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उनके शानदार शॉट का आयरलैंड के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. 2 वर्षीय मंधाना ने 24वें ओवर में अर्लीन केली की गेंद पर दो रन लेकर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया. मंधाना की इस उपलब्धि पर फैंस ने उनका अभिवादन किया.
मंधाना 80 गेंदों पर 135 रन बनाकर आउट हो गईं. उनकी पारी में 7 छक्के और 12 चौके शामिल थे. आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट ने 27वें ओवर में शॉर्ट फाइन लेग पर एवा कैनिंग के हाथों कैच कराकर मंधाना की पारी का अंत किया. तब तक, मंधाना ने रावल के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़ लिए थे. मंधाना और रावल के शतक के दम पर भारत ने 435 रन बनाए.
भारतीय महिला खिलाड़ियों के सबसे तेज शतक (गेंद के हिसाब से)