छक्के मारने के लिए सबकी अपनी तकनीक होती है: गिल
न्यूजीलैंड के ही खिलाफ शुभमन गिल ने वनडे सीरीज में बेहतरीन दोहरा शतक भी जड़ा था. अब टी20 इंटरनेशनल में गिल के बल्ले से पहला शतक आया. गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाये. वहीं मैच के बाद गिल ने कहा, ‘जब आप अभ्यास करते हैं और इसका फल मिलता है, तो अच्छा लगता है. टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर बहुत खुश हूं. छक्के मारने के लिए सबकी अपनी तकनीक होती है.’ उन्होंने कहा, ‘हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलूं और मुझे कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है.’
भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 234 का विशाल स्कोर खड़ा किया. 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. 21 रन के स्कोर पर कीवी टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 66 रन पर आउट कर दिया. भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर टी20 इंटरनेशनल में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
Also Read: Shubman Gill ने रचा इतिहास, T20 में नाबाद 126 रन बनाकर तोड़ा विराट कोहली और सुरेश रैना का बड़ा रिकॉर्ड