IND vs NZ: विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के भारत के आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल खेला. कोहली का मैच देखने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद थीं. हालांकि, कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से भारतीय फैंस अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि जब अनुष्का स्टेडियम में होती हैं तो विराट जल्दी आउट हो जाते हैं. कईयों ने तो उन्हें स्टेडियम में बैन करने की बात भी कह दी है.
अनुष्का को ट्रोल करे रहे हैं टीम इंडिया के फैंस
एक यूजर कृष्णा द्विवेदी ने एक्स पर लिखा, ‘बीसीसीआई, कृपया अनुष्का शर्मा को फाइनल और सेमीफाइनल के लिए स्टेडियम में आने से प्रतिबंधित करें. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है.’ उत्तम गायकवाड़ नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘जब भी अनुष्का शर्मा मैच देखने आती हैं, तो हमारे विराट कोहली अच्छा नहीं खेलते हैं.’ मैच के दौरान अनुष्का शर्मा, रोहित के बेटे अहान के साथ खेलते नजर आईं, जिसका वीडियो वायरल है.
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने पार किया 14000 वनडे रन का आंकड़ा
कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाकर वनडे में 14,000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए, लेकिन आज कस दिन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. सातवें ओवर में, चौथी गेंद पर मैट हेनरी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। कोहली को एक शक्तिशाली कट लगाने के लिए पर्याप्त जगह मिली, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर शानदार तरीके से एक हाथ से कैच लपका. स्टेडियम में मौजूद कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने निराशा में अपना सिर पकड़ लिया.
पाक के खिलाफ कोहली ने लगाया 51वां वनडे शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपना खोया हुआ फॉर्म वापस पा लिया और अपना 51वां वनडे शतक लगाया.कोहली का शतक ऐसे समय में आया, जब टीम को जीतने के लिए दो रन और कोहली को शतक पूरा करने के लिए 4 रनों की जरूरत थी. कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक भी पूरा किया और भारत को मैच भी जिताया.
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा