आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो गए हैं. भारत ने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने प्रतियोगिता के सुपर सिक्स राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. सुपर सिक्स राउंड का पहला मुकाबला मंगलवार 30 जनवरी को खेला जाएगा. सुपर सिक्स राउंड का पहला मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा चैंपियन भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर सिक्स मैच साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल में खेला जाना है. ग्रुप ए लीडर के रूप में सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई करने के बाद, भारत को मैंगांग ओवल में खेलने का फायदा मिलेगा, जहां उन्होंने प्रतियोगिता में अब तक अपने तीन मैच खेले हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये मुकाबला आप कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें