IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने ली 301 रनों की बढ़त, भारत को अब भी 5 विकेट की जरूरत
IND vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर की कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर करने से रोके रखा है. दूसरे दिन मेहमान टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं, जिसमें से 4 विकेट सुंदर ने चटकाए हैं. पहली पारी में सुंदर ने 7 विकेट अपने नाम किए थे. न्यूजीलैंड ने फिर भी 301 रनों की बढ़त बना ली है.
By AmleshNandan Sinha | October 25, 2024 6:05 PM
IND vs NZ: भारत के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) के कमाल से भारत ने पुणे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को 5 विकेट के नुकसान पर ला दिया. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन लंच के बाद खेलना शुरू किया और तेजी से रन बनाते हुए दिन के अंत तक मेजबान टीम पर 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली. पहली पारी में 7 विकेट चटकाने वाले सुंदर ने दूसरी पारी में भी अब तक 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. पहले टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सुंदर को टीम में शामिल किया और उन्होंने अपना कमाल दिखा भी दिया.
IND vs NZ: पहली पारी में न्यूजीलैंड ने बनाए 259 रन
न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में 259 रन बनाए गए, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 156 के स्कोर पर ढेर हो गई. रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए. विराट कोहली भी केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत और सरफराज खान से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 20 रन के आंकड़े को छूने में भी नाकाम रहे.
न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 विकेट चटकाए. भारतीय बल्लेबाज उनकी स्पिन का समझ नहीं पाए और आउट होते चले गए. भारत के लिए सबसे अधिक 38 रन रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले. तीन बल्लेबाजों के आलावा कोई भी 30 के आंकड़े को नहीं छू पाया. स्पिनरों की मददगार पिच पर भारत ने एक बार फिर वही गलती की, जो उन्होंने हैदराबाद में की थी. भारत एक बड़ी साझेदारी को तरसता रहा.
IND vs NZ: टॉ लैथम ने बनाए 86 रन
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 198 रन बना लिए हैं. कप्तान टॉम लैथम ने 86 रनों के बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को एक बड़ी बढ़त की ओर पहुंचाया. हालांकि लैथम के अलावा और कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया. विल यंग के बल्ले से 23 रन निकले. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप क्रीज पर मौजूद थे. ब्लंडेल 30 और फिलिप 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को तीसरे दिन मेहमान टीम को जल्दी आउट करना होगा और लक्ष्य हासिल करने के लिए संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी. मेहमान टीम पहले ही 300 से ज्यादा की बढ़त बना चुकी है. भारत को सीरीज में हार से बचने के लिए किसी भी सूरत में यह मुकाबला जीतना होगा.