विराट कोहली ने कही थी यह बात
ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस के एक एपिसोड में गौरव कपूर से बात करते हुए विराट कोहली ने खुलासा किया था कि रोहित कितने ‘भूलक्कड़’ हैं. वीडियो में विराट ने यह भी कहा था कि रोहित कई बार अपना पासपोर्ट भूल गये थे. विराट ने उस वीडियो में कहा था कि रोहित जितनी चीजें भूल जाते हैं, मैंने कभी किसी और को इतना भुलक्कड़ नहीं देखा. आईपैड, वॉलेट, फोन जैसी छोटी चीजें ही नहीं, बल्कि दैनिक उपयोग की जरूरी चीजें… भी भूल जाते हैं.
Also Read: India vs New Zealand: रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ने के बाद अपनी बड़ी पारी को लेकर कही यह बात
पासपोर्ट तक भूल गये थे रोहित
विराट ने कहा कि कई बार बस होटल के लिए आधे रास्ते पर पहुंच गयी है तब उन्हें याद आया कि वह अपना आईपैड विमान में छोड़ आये हैं. उन्होंने अपना पासपोर्ट भी कई बार छोड़ दिया है. इसे फिर से प्राप्त करना वाकई मुश्किल था. विराट ने पांच साल पहले इस वीडियो में कहा था कि लॉजिस्टिक मैनेजर हमेशा पूछता है, ‘क्या रोहित शर्मा के पास उसका सारा सामान है?’ एक बार जब वह रोहित से कन्फर्म कर लेता है, तभी बस आगे बढ़ती है.
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
वीडियो में, कोहली ने रोहित को ‘सबसे मजेदार व्यक्तियों में से एक’ करार दिया था. उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा वास्तव में उन सबसे मजेदार लोगों में से एक हैं जिनसे आप कभी भी मिलेंगे. उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि बहुत बार वह ठेठ मुंबई-सड़कों की भाषा में बात करना शुरू कर देते हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस के समय उस समय मजेदार पल देखने को मिला, जब टॉस के बाद रोहत भूल गये कि करना क्या है. आखिरकार, उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया और भारत 8 विकेट से जीत हासिल की.