IND vs NZ: रोहित ने पहले नहीं मानी अश्विन की सलाह, जब मानी तो कीवी टीम हो गई ढेर
IND vs NZ: भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन अपना दबदबा दिखा दिया है. अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने दूसरी पारी में कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत को एक आसान लक्ष्य मिल सकता है और एक बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत जीत सकता है.
By AmleshNandan Sinha | November 2, 2024 10:47 PM
IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने कीवी टीम पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है. भारत ने दूसरी पारी में मेहमान टीम को घुटने पर ला दिया है. इसमें बड़ा रोल रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का है. पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट अपने नाम किए हैं और न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उनका भरपूर साथ दिया और 3 विकेट अपने नाम किए. भारत पहली पारी में 263 रन पर आउट हो गया और केवल 28 रन की बढ़त ले पाया.
IND vs NZ: अश्विन-जडेजा घर में होते हैं गेम चेंजर
भारत जब भी अपने घर में टेस्ट मैच खेलता है तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी मैच के नतीजे तय करने में अहम भूमिका निभाती है. अगर ये दोनों एक साथ खेलते हैं तो अक्सर भारत जीत जाता है. इसी प्रकार, अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतता है तो जडेजा और अश्विन को इसका श्रेय दिया जाएगा. आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजी छोर बदलने के मामले में एक दिलचस्प बात हुई. अंतिम सत्र में अश्विन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास गए और सुझाव दिया कि जडेजा को दूसरे छोर से गेंदबाजी करानी चाहिए.
रोहित ने शुरुआत में अश्विन के इस अनुरोध को ठुकरा दिया, लेकिन फिर जडेजा को दूसरे छोर से लाया गया और उन्होंने डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल के विकेट लिए. मिशेल का शानदार कैच अश्विन ने ही पकड़ा. यह उनके करियर का सबसे बेस्ट कैच रहा. यह वही छोर था जहां से जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे. कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक और साइमन डूल ने इस बारे में ऑन एयर बात की. मुरली ने कहा, “ओवरों के बीच में अश्विन, रोहित के पास गए और अपने कप्तान से जडेजा के गेंदबाजी छोर को बदलने के लिए कहा. रोहित ने तुरंत इसे खारिज कर दिया.”
IND vs NZ: छोर बदलते ही जडेजा ने किया कमाल
उन्होंने कहा, “जडेजा जिस छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं, वहां से उन्हें अच्छी पकड़ मिल रही है.” हालांकि, थोड़ी देर बाद छोर बदल दिया गया और जडेजा ने मिशेल और ब्लंडेल को आउट कर दिया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम केवल 143 रन से आगे थी और उसके पास केवल एक बल्लेबाज बचा है. दूसरे दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने कहा कि अगर वे कुछ और रन बनाने में सफल रहते हैं तो चौथी पारी में घरेलू बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. उनके पास भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतने का मौका है क्योंकि पिच दोनों छोर से टर्न और अलग-अलग उछाल दे रही है.