IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में होगी शुभमन गिल की वापसी, नेट पर किया इस खतरनाक गेंदबाज का सामना
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार के बाद भारत गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में वापसी करने का पूरा प्रयास करेगा. टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर यह है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है. उन्हें नेट पर घंटों पसीना बहाते देखा गया.
By AmleshNandan Sinha | October 20, 2024 5:31 PM
IND vs NZ:न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह न्यूजीलैंड की भारत में 36 साल बाद टेस्ट में जीत है. पहली पारी में 46 के स्कोर पर सिमटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की, लेकिन वह हार को टाल नहीं सके. चौथे दिन तीसरे विकेट से भारत ने खेलना शुरू किया और उसी दिन अपने सभी सात विकेट गंवा दिए. न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन दो विकेट के नुकसान पर 107 रनों का लक्ष्य हासिल कर यह मुकाबला जीत लिया. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टेस्ट में यह भारत की पहली हार है. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप किया था.
IND vs NZ: गिल ने नेट पर काफी समय बिताया
भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर होने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने नेट पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. 150 किलोमीटर से अधिक गति से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव ने उनको नेट पर अभ्यास कराया. गले और गर्दन में एठन की वजह से गिल पहले टेस्ट से चूक गए, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह युवा खिलाड़ी ठीक होने की राह पर है. रविवार को मुकाबले के पांचवें दिन गिल को मैदान में थ्रोडाउन का सामना करते हुए देखा गया और उन्होंने लंबे समय तक नेट बैटिंग सेशन भी किया.
IND vs NZ: विल यंग और रचिन ने दिलाई न्यूजीलैंड को जीत
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिजर्व रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक यादव का सामना किया और आकाश दीप के खिलाफ भी कुछ गेंदें खेलीं. गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के साथ, गिल की वापसी पुणे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा सहारा हो सकती है. मैच की बात करें तो वर्षा से बाधित दिन में 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लेथम को शून्य पर और डेवोन कॉन्वे को 17 रन पर खो दिया. विल यंग और रचिन रवींद्र ने नाबाद 75 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई.
IND vs NZ: भारत में न्यूजीलैंड की तीसरी टेस्ट जीत
विल यंग और रवींद्र ने पहले सत्र में मेहमान टीम का स्कोर 110-2 कर दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहली पारी में शतक जड़ने वाले रचिन बल्लेबाजी के दौरान काफी सहज दिखे औ उन्होंने 46 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके लगाए. इस जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह न्यूजीलैंड की भारत में तीसरी टेस्ट जीत थी. इससे पहले इस टीम ने 1969 में नागपुर और 1988 में मुंबई में जीत हासिल की थी. जीत के बाद लैथम ने कहा, “यह बहुत कठिन था. इतने लंबे समय में कई टीमें यहां आई हैं, इसलिए जाहिर है कि यह एक विशेष एहसास है.”