IND vs PAK: उथप्पा ने 8 गेंद पर 31 रन बनाए
केदार जाधव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और केवल 8 ही रन बना सके. भरत चिपली ने 16 गेंदों पर 53 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हो गए. रोबिन उथप्पा का बल्ला भी खूब गरजा. उन्होंने 8 गेंद पर 31 रन बना डाले. अपनी पारी मे उथप्पा ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. मनोज तिवारी 7 गेंद पर 17 रन बनाने में कामयाब रहे. जवाब में पाकिस्तान सिक्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. मोहम्मद अखलाक और आसिफ अली ने शानदार पारी खेलते अपनी टीम को 5 ओवर में ही जीत दिला दी. अखलाक ने 40 और आसिफ 55 रन बनाए. आसिफ रिटायर्ड आउट हुए.
Viral Video: इंडियंस के बैट से ये क्या करने लगा ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी! लोगों ने कहा स्प्रिंग चेक कर रहा है
IND vs PAK: भारत को नहीं मिला एक भी विकेट
पाकिस्तान के कप्तान फहीम अशरफ ने 5 गेंद पर 22 रन बनाए. वह नाबाद रहे. स्टुअर्ट बिन्नी, जाधव, शाहबाज नदीम और तिवारी के प्रयासों के बावजूद भारत कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं रहा. नदीम सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 28.50 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए. अखलाक ने अपनी पारी में चार छक्के लगाए, जबकि आसिफ अली ने सात छक्के लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 121 रन बनाकर भारत पर शानदार जीत दर्ज की.
IND vs PAK: टूर्नामेंट से बाहर हुआ भारत
भारत को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इंग्लैंड से भी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान से हारने के बाद भारत को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए यूएई पर जीत की जरूरत थी लेकिन टीम एक रन से हार गई. 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी. ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (11 गेंद में 44 रन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह दूसरा रन लेने की कोशिश में अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए. इस हार के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया.