IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, दुबई में होगा U-19 मुकाबला 

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तनातनी चल रही है. भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. हाइब्रिड मॉडल के तहत मुकाबले दुबई में कराने की चर्चा ने भी जोर पकड़ा, लेकिन अब तक कोई सूचना पुष्ट रूप से नहीं आई. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीमें दुबई में भिड़ने वाली हैं.

By Anant Narayan Shukla | November 14, 2024 12:10 PM
an image

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के स्थान को लेकर चल रही तनातनी के बीच भारत और पाकिस्तान दुबई में भिड़ने वाले हैं. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अंडर-19 एशिया कप के आयोजन को लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 नवंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से होगी. एकदिवसीय मैचों के इस आयोजन में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 30 नवंबर को दुबई में होगा.

इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा जापान और मेजबान यूएई शामिल हैं. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हैं. टूर्नामेंट से पहले भारत टीम 26 नवंबर को शारजाह में अभ्यास मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा. भारतीय टीम की अगुआई उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान करेंगे. भारतीय टीम में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ शानदार खिलाड़ी हैं. टीम में मुंबई के आयुष म्हात्रे, बिहार के वैभव सूर्यवंशी, तमिलनाडु के सी आंद्रे सिद्दार्थ, केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान के साथ कर्नाटक के बल्लेबाज हार्दिक राज और समर्थ नागराज को चुना गया है.

50 ओवर वाले इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल छह दिसंबर को जबकि फाइनल आठ दिसंबर को खेला जाएगा. भारतीय अंडर-19 टीम के सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेले जाएंगे. 

टीम इंडिया के मैचों का कार्यक्रम 

30 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई

दो दिसंबर: भारत बनाम जापान, शारजाह

चार दिसंबर: भारत बनाम यूएई, शारजाह

भारतीय अंडर-19 टीम: 

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.

रिजर्व खिलाड़ी: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.

भाषा के इनपुट के साथ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version