IND vs PAK: अब भारत की जीत पक्की, महामुकाबले से पहले लकी चार्म जसप्रीत बुमराह पहुंचे दुबई

IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को चीयर करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुबई पहुंच गए हैं. भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले के लिए आज 23 फरवरी को भिड़ने वाले हैं. JASPRIT BUMRAH IN DUBAI

By Anant Narayan Shukla | February 23, 2025 2:00 PM
an image

IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-स्टेक मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं बल्कि स्टैंड्स में नजर आएंगे. बुमराह, जो शुरू में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी पीठ की चोट से उबरने में असफल रहने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है.

बुमराह की गैरमौजूदगी भारत के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि उनकी घातक यॉर्कर और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की कला किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकती थी. हालांकि उनकी गैरमोजूदगी में मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब तक प्रभावी साबित हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में शमी ने 53 रन पर पांच विकेट लेकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी. बुमराह भारत पाक मैच से दुबई में पहुंच गए हैं और स्टैंड से ही टीम इंडिया को चीयर करते नजर आएंगे. JASPRIT BUMRAH IN DUBAI

इस मैच के लिए पाकिस्तान की टीम पर जबरदस्त दबाव है. पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हारने के बाद, मोहम्मद रिज़वान की टीम अब भारत के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहें. पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीदें बाबर आजम से होंगी. उनकी धीमी पारी ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने का काम किया था. उन्होंने 90 गेंद पर 64 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 52 डॉट गेंदें खेलीं. जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज भी खासे महंगे साबित हुए थे. 

वहीं मैच से पहले उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा, “पाकिस्तान एक मजबूत टीम है, और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. हम सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे . 300 से 305 का स्कोर इस विकेट पर अच्छा रहेगा . बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक होगी .’’

भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया लेकिन पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार गया और अब उसे हर हालत में यह मैच जीतना होगा . बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने वाले गिल ने कहा ,‘‘ टॉस से उतना फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ओस नहीं है . बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव रहेगा.’’

25,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में माहौल जबरदस्त रहने वाला है, और दुनियाभर के करोड़ों प्रशंसक इस महामुकाबले का गवाह बनेंगे. जहां भारत सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत बिना बुमराह के गेंदबाजी आक्रमण को कैसे संभालता है और क्या पाकिस्तान इस चुनौती का सामना कर पाता है या नहीं.

भारत-पाक मैच से पहले पीसीबी पहुंचा ICC, इस हरकत की करी शिकायत, पूछा ऐसे कैसे हो गया

IND vs PAK: भारत पाक मैच से पहले कश्मीर का माहौल, किसकी जीत की कामना कर रहे घाटी वाले?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version