IND vs PAK: ‘मैच से ज्यादा टिकट के लिए दबाव है’, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का मजेदार जवाब
भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा. फैंस को लंबे समय से इसका इंतजार है. मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मैच से पहले कहा कि कोई दबाव नहीं है.
By AmleshNandan Sinha | October 13, 2023 8:40 PM
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस को इस मैच का काफी लंबे समय से इंतजार है. दोनों पक्षों पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को कहा कि हाई-प्रोफाइल मैच के लिए टिकट मुहैया कराने का दबाव मैच से कहीं ज्यादा है. दोनों टीमें इस साल की प्रतियोगिता में बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगी और उम्मीद है कि एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
मैच से ज्यादा टिकट का दबाव
बाबर आजम ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैच से ज्यादा मैच के टिकटों का दबाव है.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए कोई दबाव वाला मैच नहीं है. हम एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेल चुके हैं. हैदराबाद में हमें काफी समर्थन मिला और हम अहमदाबाद के लिए भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं. मायने यह रखता है कि एक टीम के तौर पर हम दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं. इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए गलती की गुंजाइश न्यूनतम है.’
उन्होंने कहा, ‘अनुभव आपको बेहतर खेलने में मदद करता है. जब मैं युवा था तो मैं घबरा जाता था लेकिन ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो आपकी मदद करते हैं.’ पाकिस्तान ने एकदिवसीय विश्व कप में भारत को कभी नहीं हराया है लेकिन बाबर को अतीत की चिंता नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम को वर्तमान में जीने की जरूरत है. बाबर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अतीत में जो हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है. हम वर्तमान में जीना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच काफी रोमांचक है. खुद पर विश्वास रखें. मुझे लगता है हमारे पास प्रशंसकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है.’
पाकिस्तान को नसीम शाह की कमी खल रही
अपनी योजना पर बात करते हुए बाबर ने कहा कि हम मौके पर ही योजना बनाते हैं क्योंकि पहले 10 ओवरों में विकेट अलग होता है और 10 ओवरों के बाद यह अलग होता है. इसलिए, हमें इसके अनुसार ही योजना बनानी होगी. हमें नसीम शाह की कमी खलेगी. शाहीन हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. हम उस पर विश्वास करते हैं और वह खुद पर विश्वास करता है. खराब प्रदर्शन वाले एक या दो मैच हमें परेशान नहीं करते.
बाबर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टी20ई विश्व कप जीत का जिक्र किया और कहा कि वे अहमदाबाद में वनडे विश्व कप में भी इसे दोहराएंगे. बाबर ने कहा, ‘2021 में हमने टी20 विश्व कप में भारत को हराया. मुझे लगता है कि हम यहां भी ऐसा कर सकते हैं. मैंने अब तक इस विश्व कप में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं और मुझे उम्मीद है कि इसमें बदलाव आएगा. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको अच्छी फील्डिंग करनी होगी. हम इस पर काम कर रहे हैं.’