इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! BCCI को कबूल नहीं, पीसीबी का रिएक्शन जान माथा पीट लेंगे

IND vs PAK: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें भारत ने कथित तौर पर टीम की जर्सी पर 'पाकिस्तान', मेजबान देश का नाम छपे होने पर आपत्ति जताई है.

By Anant Narayan Shukla | January 21, 2025 7:07 PM
an image

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में एक-एक कर विवाद आ ही जाते हैं. यह विवाद अधिकतम भारत और पाकिस्तान को लेकर ही रहे हैं. पहले हाइब्रिड मॉडल को लेकर मामला इतना गरमाया कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल ही डेढ़ महीना देरी से जारी हो पाया. इसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें भारत ने कथित तौर पर टीम की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’, मेजबान देश का नाम छपे होने पर आपत्ति जताई है.

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की आधिकारिक मेजबानी में हो रहा है. लेकिन भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाइब्रिड-मॉडल को स्वीकार कर लिया था, लेकिन जर्सी के मेजबान नाम ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.पीसीबी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बीसीसीआई पर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाने से इनकार करके ‘क्रिकेट में राजनीति’ लाने का आरोप लगाया. इससे पहले, भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था.

पीसीबी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एजेंसी को बताया, “बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते, अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते. हमारा मानना ​​है कि विश्व नियामक संस्था (आईसीसी) ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी.”

IND vs ENG: कोलकाता में भिड़ेंगे KKR के पूर्व साथी, गंभीर और मैकुलम के बीच कोचिंग की जंग

पीसीबी के बहुत ज़ोर देने के बावजूद बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने पर अपना रुख नहीं बदला. अंत में, पाकिस्तान बोर्ड को भारत की शर्तों पर सहमत होना पड़ा, हालांकि नए समझौते के तहत पीसीबी भविष्य में आईसीसी आयोजनों के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेज पाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब लगभग एक महीना से भी कम समय बचा हुआ और दिनों दिन नया विवाद सुर्खियों में बना हुआ है.

वैष्णवी शर्मा का तहलका, हैट्रिक लेकर विश्व क्रिकेट चौंकाया, केवल 17 गेंद में जीता भारत, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version