विश्व कप 2023 का 12 वां मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान खेला गया. ये मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान टीम के तरफ से बल्लेबाजी के दौरान रिजवान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो जाते हैं. पाकिस्तान को छठा झटका रिजवान के रूप में लगता है. रिजवान आउट होकर लौट रहे होते हैं तभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शक ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगते हैं. जिसके बाद पाकिस्तानी समर्थकों का कहना है कि रिजवान को जय श्री राम का नारा लगा के चिढ़ाया गया है. जिसके बाद मामला ट्विटर पर थोड़ा गरमा गया. भारत के समर्थकों के तरफ से इस बयान को लेकर कई सारी टिप्पणी सामने आने लगी.
संबंधित खबर
और खबरें