IND vs PAK: महिला अंडर-19 एशिया कप, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
IND vs PAK:महिला अंडर-19 एशिया कप के लिए टूर्नामेंट की घोषणा कर दी गई है. मलेशिया में खेले जाने वाली चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
By Anant Narayan Shukla | November 14, 2024 12:49 PM
IND vs PAK: एशियाई क्रिकेट परिषद ने बुधवार को महिला अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की. इस कप के शुरुआती सत्र के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा.
महिला अंडर-19 एशिया कप में छह टीमों का टूर्नामेंट मलेशिया में होगा. इस टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों के दो समूह होंगे. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया शामिल हैं. प्रतियोगिता के सभी मैच कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल में होंगे. टूर्नामेंट 15 दिसंबर को मेजबान मलेशिया और श्रीलंका के मैच से शुरू होगा. इसी दिन दूसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारत का दूसरा मैच 17 दिसंबर को नेपाल से होगा.
The ACC Women's U19 Asia Cup is ready for it's inaugural season, starting December 15. Malaysia plays host to the inaugral edition with 6 young teams fighting for Asian supremacy!#WomensU19AsiaCup#ACCpic.twitter.com/am8HDBblwQ
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 19 और 20 दिसंबर को होने वाले ‘सुपर फोर राउंड’ में जगह बनाएंगी, जबकि पांचवें और छठे स्थान का प्ले-ऑफ 18 दिसंबर को होगा. ‘सुपर फोर’ की शीर्ष दो टीमों का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा.