IND vs SA 2nd ODI: श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार शतक, ईशान ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, बने जीत के हीरो
भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली. भारत की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे. वहीं ईशान किशन ने अपने होम ग्राउंड पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबका दिल जीता.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 9:34 AM
IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम ने 46वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) रहे तो वहीं ईशान किशन ने अपने होम ग्राउंड पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीता.
श्रेयस और ईशान ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान शिखर धवन फिर फ्लॉप रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 48 रन के स्कोर पर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए. वहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की शानदार साझेदारी की. ईशान किशन ने सिर्फ 84 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपने होम ग्राउंड पर ईशान ने 4 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए. अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच चुना’ गया.
मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने इस जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया. धवन ने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने जिस तरह से साझेदारी बनाई वह देखने लायक था. मैं गेंदबाजों, खासकर शाहबाज से बहुत खुश हूं. उन्होंने पहले 10 ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी की और हमें सफलता दिलाई.’ वहीं धवन ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का शुक्रीया अदा करते हुए कहा कि ‘मुझे खुशी है कि केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.’