IND vs SA: स्पिनरों की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज द. अफ्रीका में भी संघर्ष करते नजर आए. सेंट जॉर्ज ओवल, गक्बेरहा में भारतीय टीम दूसरे टी20 मुकाबले में काफी धीमा खेली. पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले संजू सैमसन खाता खोले बगैर बोल्ड हो गए. ओपनर अभिषेक शर्मा ने कोएट्जी पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला लेकिन शॉटपिच गेंद को हवा में लहराकर यानसेन को कैच थमा बैठे. भारतीय पारी में सबसे सफल हार्दिक पांड्या रहे.
पांड्या की संघर्षपूर्ण पारी
अनुभवी हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन का योगदान दिया. उन्होंने 45 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर से ही शिकंजा कसे रखा और शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. कप्तान सूर्य कुमार यादव, बल्लेबाज तिलक वर्मा और रिंकू सिंह भी संघर्ष करते नजर आए. अक्षर पटेल संभलकर खेल रहे थे, लेकिन 12वें ओवर में बदकिस्मत तरीके से रन आउट हो गये. अक्षर ने 27 रन बनाए. भारतीय पारी में अर्शदीप ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाया. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए. द. अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन, कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलेन ने एक-एक विकेट चटकाये.
🟢🟡Match Result
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 10, 2024
Superb Cricket from our Proteas!😃🥳🏏
🇿🇦South Africa win by 3 wickets
The series is now level at 1-1.
Next stop, Centurion😉#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/du7zjYW2KZ
द. अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान रिकल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने दक्षिण अफ्रीका को तेज शुरुआत दिलायी. अर्शदीप ने हालांकि अपनी धीमी गेंद पर रिकल्टन की 13 रन की पारी को रिंकू के हाथों कैच कराकर खत्म किया. चक्रवर्ती ने छठे ओवर में कप्तान मारक्रम और आठवें ओवर में हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दोहरी सफलता हासिल की. वहीं अक्षर ने 10वें ओवर में सिर्फ दो रन दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी के बीच में तीन विकेट पर 57 रन बनाये. भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा.
वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी पर स्टब्स की जिताऊ पारी
भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन पर पांच विकेट लिए एक समय पर स्पिनर वरुण ने चार गेंद के अंदर यानसेन, हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर को चलता कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी. यानसेन और मिलर बोल्ड हुए तो वहीं क्लासेन का कैच रिंकू सिंह ने लपका. लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टब्स ने 41 गेंद की नाबाद पारी द. अफ्रीका को जीत दिलाई. स्टब्स ने अपनी पारी में सात चौके की मदद से 47 रन बनाने के साथ आठवें विकेट के लिए गेराल्ड कोएट्जी के साथ 20 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी से टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. कोएट्जी ने नौ गेंद में नाबाद 19 रन की आक्रामक पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में सात विकेट पर 128 बनाकर पिछले 11 मैचों से इस प्रारूप में चले आ रहे जीत के क्रम को रोक दिया.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो