IND vs SA 3rd ODI: भारत के टॉप बल्लेबाजों को करना होगा शानदार प्रदर्शन, निर्णायक होगा यह मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी मुकाबला आज गुरुवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला वनडे सीरीज के लिए निर्णायक होगा. भारत के पास 2018 के बाद फिर से इस देश में सीरीज जीतने का मौका है. लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
By AmleshNandan Sinha | December 21, 2023 11:24 AM
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज गुरुवार को खेला जाएगा. सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. भारत अगर आखिरी मुकाबला जीतना होगा तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. भारत ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज 2018 में जीती थी. पिछले दोनों मुकाबलों में शीर्ष बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई थी. रुतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार फेल हो रहे हैं, हालांकि पहले वनडे में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने कमाल का प्रदर्शन करने हुए दोनों ही मैचों में अर्द्धशतक जड़ा है. एक बार फिर उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. जबकि गायकवाड़ के पास फॉर्म में लौटने का बेहतरीन मौका है.
दोनों मैच में साई सुदर्शन का अर्द्धशतक
साई सुदर्शन ने पहले मुकाबले में नाबाद 55 और दूसरे मैच में 62 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पहले मैच में 5 और दूसरे में 4 रन बनाया. पहले जोहान्सबर्ग और पोर्ट एलिजाबेथ में, भारत की पहली विकेट की साझेदारी 23 और 4 रन पर टूट गई. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी और रीजा हेंड्रिक्स ने दूसरे मुकाबले में 130 रनों शानदार साझेदारी की जो भारत की 8 विकेट से हार में अहम साबित हुई
टोनी डी जोरजी ने पिछले मैच में अपना पहला शतक बनाया. भारत के शीर्ष क्रम की बात करें तो तिलक वर्मा अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी शानदार रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह कमजोर पड़ते दिख रहे हैं. मध्यक्रम को मजबूती देने की जिम्मेदारी पहले मैच में श्रेयस अय्यर के कंधे पर थी और उन्होंने पचासा भी जड़ा था, लेकिन बाद के दो वनडे के लिए वह मौजूद नहीं हैं. ऐसे में गायकवाड़ और तिलक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
अर्शदीप और आवेश ने पहले मैच में दिलाई जीत
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पहले वनडे में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मेहमान टीम को नेस्तानाबूत कर दिया था. पूरी टीम 116 रन पर आउट हो गई थी. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 27.3 ओवर में पवेलियन में थे. अर्शदीप ने पांच और खान ने चार विकेट चटकाए थे. आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने लिया था. भारत ने वह मुकाबला दो विकेट खोकर 200 गेंद शेष रहते ही जीत लिया था.
दूसरे मुकाबले की बात करें तो बल्लेबाजी में संघर्ष के बाद गेंदबाजों को भी कोई खास सफलता नहीं मिली. भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 के स्कोर पर आउट हो गई. जवाब में गेंदबाजों से काफी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भारत को पहली सफलता 28वें ओवर में मिली, जब सलामी बल्लेबाजों ने 130 का स्कोर जोड़ लिया था. अर्शदीप सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई बाद में रिंकू सिंह ने एक विकेट चटकाया.