Home Badi Khabar IND vs SA: हर्षल पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमे रहने के लिए बनायी खास योजना, उमरान पर कह दी बड़ी बात

IND vs SA: हर्षल पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमे रहने के लिए बनायी खास योजना, उमरान पर कह दी बड़ी बात

0
IND vs SA: हर्षल पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमे रहने के लिए बनायी खास योजना, उमरान पर कह दी बड़ी बात
Visakhapatnam: Indian bowler Harshal Patel celebrates the wicket of South Africa's batsman David Miller, during the 3rd T20 cricket match between India and South Africa, at Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy International Cricket Stadium, in Visakhapatnam, Tuesday, June 14, 2022. (PTI Photo/R Senthil Kumar)(PTI06_14_2022_000410A)

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के पास उमरान मलिक जैसी गति नहीं है और उनका मानना है कि अपने अतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिए उन्हें अपने खेल की विविधता को लगातार विकसित करना होगा.

हर्षल पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से किया धमाका

पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद भारत की ओर से पदार्पण करने वाले हर्षल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह महीने से अधिक समय में 11 मैच में 19.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. धीमी गति की पिचें हर्षल की गेंदबाजी शैली के अधिक अनुकूल हैं और ऐसा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में जाहिर हुआ जबकि पहले मैच में फिरोजशाह कोटला पर वह काफी महंगे साबित हुए थे.

Also Read: आईपीएल 2022: हर्षल पटेल से झगड़े पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर ने बताया आखिर हुआ क्या था

बल्लेबाजों से एक कदम आगे सोचते हैं हर्षल पटेल

हर्षल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो साल से (आईपीएल में) लोग यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि मैं कैसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं. गेंदबाज को विरोधी खिलाड़ी जितना अधिक खेलेंगे उतना वे महसूस करेंगे कि गेंदबाज का मजबूत पक्ष और गेंदबाजी का तरीका क्या है. उन्होंने कहा, गेंदबाज के रूप में मेरा काम है कि मैं उनसे एक कदम आगे रहूं. आपके पास 15 तरह की योजनाएं हो सकती हैं लेकिन अगर किसी निश्चित दिन दबाव की स्थिति में अगर आप मैदान पर आत्मविश्वास के साथ योजना को लागू नहीं कर पाए तो तो सभी चीजें आपके पक्ष में नहीं होंगी. हर्षल ने कहा, मेरा ध्यान इसी बात पर है कि मैच में उस समय मैं सर्वश्रेष्ठ संभव गेंद फेंक सकूं.

हर्षल पटेल ने माना, उमरान मलिक की तरह नहीं कर सकते तेज गेंदबाजी

इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी की विविधता से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और उन्होंने कहा कि उन्हें इसे लगातार विकसित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, मैं गति को लेकर चिंता नहीं करता क्योंकि मैं उमरान मलिक जितनी तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकता. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को प्रभावी बनाने के लिए मुझे कौशल का विकास करना होगा. मैं कभी तूफानी गेंदबाज नहीं रहा लेकिन मैं 140 किमी प्रति घंटे के आसपास पहुंच सकता हूं. हर्षल ने कहा, मेरा ध्यान हमेशा अपने गेंदबाजी कौशल में विकास करने पर होता है और इस दौरान मैं अपनी गेंदबाजी के मजबूत और कमजोर पक्षों पर ध्यान देता हूं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version