जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दो विकेट चटकाये, जबकि बुमराह, सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाये. सेंचुरियन में उस समय बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रासी वान डर डुसैन को 3 रन के स्कोर पर आउट किया.
https://twitter.com/Atharv7i/status/1475794034069159942
डुसैन को आउट करने के बाद सिराज ने मैदान पर अलग अंदाज में जश्न बनाया. उन्होंने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्टाइल में जश्न मनाया.
Also Read: IND vs ENG: पिता के निधन के गम ने मोहम्मद सिराज को बनाया ‘फौलाद’, अंग्रेजों पर बरपा रहे कहर, देखें तसवीरें
सिराज का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए वीडियो इस समय शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स सिराज को मिनी रोनाल्डो बता रहे हैं. एक फैन्स ने सिराज का वीडियो शेयर कर लिखा, खेल अलग , लेकिन जश्न मनाने का तरीका एक.
दरअसल गोल दागने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो हमेशा अलग अंदाज में जश्न मनाते हैं, तो उनकी अब पहचान बन गयी थी. उसी तरह सिराज को भी अलग अंदाज में जश्न मनाने के लिए जाना जाता है.
इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज का जश्न का तरीका काफी चर्चा में रहा था. इंग्लैंड में विकेट लेने के बाद सिराज भागते हुए अपनी फिंगर को मुंह पर रखते थे और चुप रहने का इशारा करते थे. इस बारे में जब सिराज से पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि दरअसल वो अपने आलोचकों को चुप रहने का इशारा करते हैं.