द. अफ्रीका का ये खिलाड़ी तीसरे मैच में नहीं रहेगा मौजूद, भारत के पास सीरीज में बराबरी करने का मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाना है. भारत के पास सीरीज में बराबरी करने का शानदार मौका है. तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कई तेज गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं. उनके गैर-हाजिरी में भारतीय टीम ये कारनामा कर सकता है.

By Vaibhaw Vikram | December 13, 2023 3:20 PM
an image

दक्षिण अफ्रीका में  खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद, दूसरे मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम अपना अंतिम टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेलने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी करने के लिए अगले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है.

जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था. लेकिन दोनों अभी तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और दबाव के क्षणों में लय के लिए जूझते दिखे.

दूसरे टी20 मुकबले में भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. नलेबाजी एक दौरान रिंकू ने एक लाजवाब छक्का जड़ा और गेंद हवाई मार्ग से होते हुए सीधा मीडिया बॉक्स से टकराई, जिससे मीडिया बॉक्स का सीसा टूट गया.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दूसरे टी20 में अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक जड़ने के साथ ही सूर्या टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 4-1 से बड़ी जीत के बाद, भारतीय टीम की गेंदबाजी में बदलाव आया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खराब प्रदर्शन किया है.

वहीं दूसरी तरफ  दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोत्जी , मार्को जानसेन और लुंगी एंगिडि कल का मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्हें टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं.

गेराल्ड कोत्जी, मार्को जानसेन और लुंगी एंगिडि जैसे अनुभवी और घातक तेज गेंदबाज के गैर हाजिरी में भारतीय के पास सीरीज में बराबरी करने का बेहतरीन मौका है.

टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर परिवार के सदस्य की खराब स्वास्थ्य के कारण मैच से बाहर चल रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि चाहर वनडे मुकबले में टीम में जुड़ेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version