भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार 14 दिसंबर को तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला जोहान्सबर्ग के स्टेडियम में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के दौरान 56 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए. यह उनका चौथा टी20 शतक है. इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (4 शतक) के रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दूसरी पारी के तीसरे ओवर में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए. उनके टखने में चोट चोट आई है. चलने में असमर्थ सूर्यकुमार यादव को तुरंत स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. इस तरह सूर्या की अनुपस्थिति में उप कप्तान रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली. साथ ही सूर्यकुमार यादव की जगह रवि बिश्नोई को विकल्प के तौर पर मैदान में उतारा गया. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप सीरीज नजदीक आते ही अहम खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की चोट ने बड़ा डर पैदा कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें