अर्शदीप ने पांच नो-बॉल फेंके
भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए यह मैच बेहद खराब रहा. श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने उस ओवर में लगातार तीन नो-बॉल फेंक दिए. अर्शदीप के उस ओवर में कुल 21 रन दिए. इतना ही नहीं अर्शदीप ने अपने अगले ओवर यानि 19वें ओवर में भी दो नो-बॉल फेंका. इस तरह अर्शदीप ने अपने दो ओवरों में ही कुल पांच नो-बॉल फेंके और बिना कोई सफलता 37 रन लुटा दिए. इसी के साथ अर्शदीप सिंह एक ही ओवर में नो बॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनके इस प्रदर्शन से भारतीय फैन्स काफी हैरान रह गए. अर्शदीप को ट्विटर पर मीम्स के जरिए ट्रोल किया जा रहा है. एक फैन ने कहा कि ‘भाई क्या कर रहे हो.’ वहीं एक ने कहा कि ‘अर्शदीप कैसे-कैसे रिकॉर्ड बना रहे हैं.’ वहीं इरफान पठान ने ट्विट किया ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.’
https://twitter.com/MK_Chaudhary04/status/1610996694166142982
भारत प्लेइंग XI
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
Also Read: Ind vs SL T20 LIVE Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, श्रीलंका की मैच पर पकड़ मजबूत, IND- 89/5 (12.2)
श्रीलंका प्लेइंग XI
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका.