IND vs SL: भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. यही नहीं अब भारतीय टीम भी अभियान को लेकर श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गई है. श्रीलंका के साथ भारत का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी नजर आए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हेड कोच के रूप में गंभीर का ये पहला अभियान है.
Table of Contents
- IND vs SL: गौतम गंभीर सहित कई खिलाड़ी आए नजर
- IND vs SL: सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 के कप्तान
- IND vs SL: 27 जुलाई से शुरू होगा मैच
- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20I टीम
- IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका : पूरा शेड्यूल
IND vs SL: गौतम गंभीर सहित कई खिलाड़ी आए नजर
न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें गौतम गंभीर सहित कई खिलाड़ी श्रीलंका के लिए निकलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले हेड कोच गौतम गंभीर दिखाई देते हैं. इसके बाद संजू सैमसन और रवि बिश्नोई सहित कई खिलाड़ी बस पर चढ़ते हुए दिखाई दिए.
INDIAN TEAM LEAVING TO SRI LANKA…!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2024
– It's time for Gambhir 🤝 Surya in T20I. 🇮🇳 pic.twitter.com/DDKn5pcuZ4
IND vs SL: सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 के कप्तान
जैसा की हम सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 से संन्यास ले लिए है. जिसके बाद अब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. बता दें, हार्दिक पांड्या को फिटनेस के खराब रिकॉर्ड के चलते कप्तानी नहीं सौंपी गई है. फिटनेस के मामले में उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में भी वह बीच मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे और काफी समय तक मैदान से बाहर भी रहे थे. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, शुभमन गिल को वनडे और टी20 दोनों सीरीज में टीम का उप-कप्तान बनाया गया.
IND vs SL: 27 जुलाई से शुरू होगा मैच
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. टी20 सीरीज का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद 02 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 07 अगस्त को खेला जाएगा.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका : पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मुकाबला – 27 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
दूसरा टी20 मुकाबला – 29 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
तीसरा टी20 मुकाबला – 30 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
पहला वनडे मुकाबला – 02 अगस्त 2024 – कोलंबो
दूसरा वनडे मुकाबला – 04 अगस्त 2024 – कोलंबो
तीसरा वनडे मुकाबला – 07 अगस्त 2024 – कोलंबो
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा