बेहद साधारण परिवार से आते हैं मुकेश
बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार बंगाल के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेलते हैं. 29 वर्षीय मुकेश बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता कोलकाता में ऑटो चलाते थे. वहीं मुकेश कोलकाता में प्राइवेट क्लबों के लिए खेल कर 500 रुपये तक कमा लेते थे. इतना ही नहीं, मुकेश ने सेना में जाने के लिए तीन बार कोशिश की थी और तीनों बार वह फेल हुए थे. लेकिन अपने बेहतरीन खेल के दम पर ही वह बिहार की अंडर-19 टीम में भी शामिल हुए. मुकेश ने रणजी मैचों में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद मुकेश को इंडिया-ए की टीम में जगह मिली और अब इस वह भारतीय टीम में भी शामिल हो गए.
मुकेश का क्रिकेट करियर
मुकेश ने साल 2015 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. मुकेश अब तक कुल 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 21.49 की औसत से 123 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 लिस्ट-ए के मैचों में गेंदबाजी करते हुए 37.46 की औसत से 26 विकेट झटके हैं. वहीं 23 टी20 मैचों में उन्होंने 23.68 की औसत से 25 विकेट चटकाये हैं. इसमें उनका इकॉनमी 7.20 का रहा है.
Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 में हार्दिक, तो वनडे में रोहित कप्तान, BCCI ने टीम में किए कई बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.