हेल्थ चेकअप के लिए बेंगलुरू गए द्रविड़
रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे के दौरान ब्लड प्रेशर की शिकायत की थी और बंगाल क्रिकेट संघ के डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया था. वहीं बताया जा रहा है कि द्रविड़ के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होने का कोई कारण नहीं है क्योंकि वह बिल्कुल ठीक हैं और रविवार को होने वाले मैच से पहले शनिवार को तिरुवनंतपुरम में टीम से जुड़ सकते हैं. द्रविड़ की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में स्वस्थ दिखने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ ने 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. वह अपने डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए बेंगलुरु गए हैं. इस दौरान वह कुछ जरूरी टेस्ट कराएंगे.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन
वहीं श्रीलंका सीरीज में भारत अब तक शानदार फॉर्म में रहा है. T20I को 2-1 से जीतने के बाद, मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने रोहित, शुभमन गिल और विराट कोहली के कुछ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शनों के दम पर गुवाहाटी में सीरीज के पहले मैच में 67 रन की शानदार जीत दर्ज की. जबकि दूसरे वनडे में केएल राहुल की नाबाद 64 रनों की पारी से भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से पटखनी दी. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 215 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था.
Also Read: Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप का शुभारंभ, राउरकेला और भुवनेश्वर में खेले जायेंगे चार मुकाबले