टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं इस टीम में शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जेडजा और जसप्रीत बुमराह भी टी20 सीरीज में नहीं हैं.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 शेड्यूल
श्रीलंकाई टीम नए साल जनवरी में भारत का दौरा करेगी. टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी. इस सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.
-
पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)
-
दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)
-
तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)
Also Read: AUS vs SA: स्पाइडर कैमरे ने एनरिक नार्खिया को मारी टक्कर, औंधे मुंह जमीन पर गिरे, देखें VIDEO
भारत बनाम श्रीलंका वनडे शेड्यूल
वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
-
पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)
-
दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)
-
तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंदरम)
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.